scorecardresearch

Microsoft खरीदेगी AI कंपनी Nuance Communications, 19.7 अरब डॉलर की डील

माइक्रोसॉफ्ट कोरपोरेशन (Microsoft Corp) आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और स्पीच टेक्नोलॉजी कंपनी Nuance कम्युनिकेशंस को 19.7 अरब डॉलर की डील में खरीदेगी.

माइक्रोसॉफ्ट कोरपोरेशन (Microsoft Corp) आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और स्पीच टेक्नोलॉजी कंपनी Nuance कम्युनिकेशंस को 19.7 अरब डॉलर की डील में खरीदेगी.

author-image
Reuters
एडिट
New Update
Microsoft to buy AI company Nuance Communications deal worth 19.7 billion dollar

माइक्रोसॉफ्ट कोरपोरेशन (Microsoft Corp) आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और स्पीच टेक्नोलॉजी कंपनी Nuance कम्युनिकेशंस को 19.7 अरब डॉलर की डील में खरीदेगी.

माइक्रोसॉफ्ट कोरपोरेशन (Microsoft Corporation) ने सोमवार को कहा कि वह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और स्पीच टेक्नोलॉजी कंपनी Nuance कम्युनिकेशंस को 19.7 अरब डॉलर की डील में खरीदेगी. माइक्रोसॉफ्ट कोरपोरेशन ने बताया कि उसका मकसद हेल्थकेयर के लिए अपनी क्लाउड स्ट्रैटजी को बढ़ावा देना है. दोनों कंपनियों ने साल 2019 में समझौता किया था, जिसमें उन्हें टेलिहेल्थ सेवाओं में बढ़ोतरी से फायदा हो सके, क्योंकि मेडिकल कंसल्टेशन कोविड-19 महामारी की वजह से ऑनलाइन हो गई हैं.

Nuance के शेयर में उछाल

माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्य नडेला ने एक बयान में कहा कि Nuance हेल्थकेयर डिलीवरी में AI लेयर को उपलब्ध कराती है. इसके आगे कहा गया है कि AI टेक्नोलॉजी की सबसे महत्वपूर्ण प्राथमिकता है और हेल्थकेयर कंपनी की सबसे जरूरी ऐप्लीकेशन है. माइक्रोसॉफ्ट का 56 डॉलर प्रति शेयर का ऑफर Nuance के आखिरी बंद का 22.86 फीसदी प्रीमियम दिखाता है. Nuance के शेयर प्री-मार्केट ट्रेडिंग में करीब 23 फीसदी बढ़े हैं.

Advertisment

Nuance ने एप्पल इंक के असिस्टेंट Siri को लॉन्च करने में मदद की थी. इसके साथ यह कारोबारों के लिए सॉफ्टवेयर भी बनाती है जिसमें ऑटोमेटिव है. कंपनी ने कहा कि Mark Benjamin कंपनी के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर बने रहेंगे और माइक्रोसॉफ्ट में क्लाउड और AI के एग्जीक्यूटिव वाइस प्रेजिडेंट Scott Guthrie को रिपोर्ट करेंगे.

Xiaomi 23 अप्रैल को भारत में लॉन्च करेगी Mi 11x सीरीज, OnePlus 9 को कड़ी टक्कर देने की तैयारी

डील से पहले माइक्रोसॉफ्ट ने हाल ही में, गेमिंग कंपनी ZeniMax Media का अधिग्रहण किया था. इसके साथ कंपनी के मैसेजिंग प्लेटफॉर्म Discord में बायआउट की भी रिपोर्ट्स हैं, जो लाइव ऑडियो इवेंट कराती है. Nuance को साथ डील माइक्रोसॉफ्ट की दूसरी सबसे बड़ी डील होगी. पहले स्थान पर 2016 में हुआ LinkedIn का 26.2 अरब डॉलर का अधिग्रहण है. नेट डेट मिलाकर, ऑल कैश ट्रांजैक्शन की वैल्यू 19.7 अरब डॉलर है. Goldman Sachs माइक्रोसॉफ्ट की वित्तीय सलाहाकार है, जबकि Evercore ने Nuance को सलाह दी.

Microsoft