scorecardresearch

Microsoft’s Internet Explorer retires: माइक्रोसॉफ्ट ने बंद किया इंटरनेट एक्सप्लोरर, जल्द नया अपडेट लाने की तैयारी

Microsoft’s Internet Explorer retires: माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) का सबसे पुराने इंटरनेट ब्राउजर इंटरनेट एक्सप्लोरर (Internet Explorer) अब आधिकारिक तौर पर बंद हो गया है. माइक्रोसॉफ्ट का कहना है कि यह कदम यूजर्स को नया और ज्यादा आधुनिक वेब ब्राउजर लाने की कंपनी की कोशिशों का हिस्सा है.

Microsoft’s Internet Explorer retires: माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) का सबसे पुराने इंटरनेट ब्राउजर इंटरनेट एक्सप्लोरर (Internet Explorer) अब आधिकारिक तौर पर बंद हो गया है. माइक्रोसॉफ्ट का कहना है कि यह कदम यूजर्स को नया और ज्यादा आधुनिक वेब ब्राउजर लाने की कंपनी की कोशिशों का हिस्सा है.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
microsoft

Microsoft’s Internet Explorer retires: अगस्त 2016 तक गूगल क्रोम (Google Chrome) ब्राउजर के 50.9 फीसदी की तुलना में इंटरनेट एक्सप्लोरर (Internet Explorer) डेस्कटॉप ऑपरेटिंग सिस्टम पर 29.6 फीसदी के बाजार के साथ दूसरा सबसे बड़ा वेब ब्राउजर था.

Microsoft’s Internet Explorer retires: माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) का सबसे पुराना इंटरनेट ब्राउजर इंटरनेट एक्सप्लोरर (Internet Explorer) अब आधिकारिक तौर पर बंद हो गया है. इसकी जानकारी खुद माइक्रोसॉफ्ट ने दी है. माइक्रोसॉफ्ट ने कहा है कि उसने विंडोज 10 (Windows 10) के कुछ वेरिएंट्स पर माइक्रोसॉफ्ट एज अपडेट के माध्यम से रिटायर्ड और आउट-ऑफ-सपोर्ट इंटरनेट एक्सप्लोरर 11 को पूरी तरह से डिसेबल कर दिया है. माइक्रोसॉफ्ट ने इंटरनेट एक्स्प्लोरर को सबसे पहले साल 1995 में लॉन्च किया था.

नया वेब ब्राउजर लाएगी माइक्रोसॉफ्ट

माइक्रोसॉफ्ट ने यह भी घोषणा की है कि वह इंटरनेट एक्सप्लोरर 11 के सभी विजुअल रेफरेंस जैसे स्टार्ट मेनू और टास्कबार पर IE 11 आइकन आदि को हटा देगा. कंपनी ने बताया कि यह बदलाव जून 2023 के विंडोज सिक्योरिटी अपडेट के साथ लागू होगा, जो 13 जून, 2023 को रिलीज होने वाला है. माइक्रोसॉफ्ट ने आगे कहा कि कि वो सभी डिवाइस जिन्हें इंटरनेट एक्सप्लोरर 11 को माइक्रोसॉफ्ट एज में "री-डायरेक्ट" नहीं किया गया है, इससे प्रभावित होंगे. इंटरनेट एक्स्पोलोरेर को बंद क्यों करना पडा इसपर माइक्रोसॉफ्ट का कहना है कि यह कदम यूजर्स को नए और अधिक आधुनिक वेब ब्राउजर लाने के कंपनी के प्रयासों का एक हिस्सा है.

Advertisment

पालतू कुत्ते को Elon Musk ने बनाया Twitter का नया सीईओ, सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है यह ट्वीट

इंटरनेट एक्सप्लोरर को फिलहाल न करें अन-इंस्टॉल

माइक्रोसॉफ्ट ने इंटरनेट एक्स्प्लोरर को बंद किए जाने की सूचना देते वक्त यूजर्स से कहा कि वह सिस्टम से इंटरनेट एक्सप्लोरर को फिलहाल अन-इंस्टॉल ना करें क्योंकि IE मोड कार्य करने के लिए इंटरनेट एक्सप्लोरर पर निर्भर करता है. इंटरनेट एक्स्प्लोरर को अन-इंस्टॉल करने से IE मोड अब एज ब्राउजर में काम नहीं करेगा. कंपनी इसके लिए भी जल्द कोई अपडेट लाने की तैयारी कर रही है.

Nestle India Q4 Results: नेस्ले इंडिया के शानदार नतीजे, 65.5% बढ़ा मुनाफा, बिक्री में भी 13.95% का इजाफा

क्या है इंटरनेट एक्स्प्लोरर? 

इंटरनेट एक्स्प्लोरर Internet Explorer एक वर्ल्ड वाइड वेब ब्राउजर है जो Microsoft Windows ऑपरेटिंग सिस्टम (OS) के साथ आता है. माइक्रोसॉफ्ट के नए एज ब्राउजर के पक्ष में विंडोज 10 में ब्राउजर को हटा दिया गया था. यह ऑपरेटिंग सिस्टम का एक हिस्सा बना रहता है, भले ही यह अब डिफ़ॉल्ट ब्राउजर नहीं है. इंटरनेट एक्स्प्लोरर माइक्रोसॉफ्ट सबसे पुराना ब्राउजर है. इसके कंपनी ने पहली बार 1995 में पेश किया था. NetMarketShare के अनुसार अगस्त 2016 तक गूगल क्रोम (Google Chrome) ब्राउजर के 50.9 फीसदी की तुलना में इंटरनेट एक्सप्लोरर डेस्कटॉप ऑपरेटिंग सिस्टम पर 29.6 फीसदी के बाजार के साथ दूसरा सबसे बड़ा वेब ब्राउज़र था. 

Microsoft 2 Microsoft Windows 10