/financial-express-hindi/media/post_banners/C1Own30Mky7AnyPAB2in.webp)
स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी Motorola भारत में अपने नए स्मार्टफोन Moto E22s को 17 अक्टूबर को लॉन्च करने जा रही है.
Moto E22s: स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी Motorola भारत में अपने नए स्मार्टफोन Moto E22s को 17 अक्टूबर को लॉन्च करने जा रही है. Moto E22s ई-कॉमर्स साइट Flipkart के जरिए उपलब्ध होगा. Motoe22s में स्पीडी 90Hz रिफ्रेश रेट है जो आपको ऐप्स के बीच स्वाइप, स्क्रॉल और स्विच करने में मदद करता है. मोटोरोला इंडिया ने एक ट्वीट में बताया है कि इसमें 6.5" आईपीएस एलसीडी स्क्रीन होगा. इसे फ्लिपकार्ट और अन्य प्रमुख रिटेल स्टोरों पर 17 अक्टूबर को लॉन्च किया जाएगा. बता दें कि Moto E22s एक 4G फोन है. यह एक एंट्री-लेवल फोन होने की उम्मीद है और इसकी कीमत ₹10,000 से कम हो सकती है. स्मार्टफोन पहले से ही यूरोपीय बाजार में बिक्री पर है.
हो सकते हैं ये फीचर्स
Moto E22s MediaTek Helio G37 में ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है. यह स्मार्टफोन 6.5 इंच के आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले के साथ एचडी+ रेजोल्यूशन से लैस है. स्क्रीन में 90Hz का रिफ्रेश रेट और 20:9 का आस्पेक्ट रेश्यो है. हैंडसेट के फ्रंट में पंच-होल डिज़ाइन होगा, जिसमें फ्रंट कैमरा होगा. पीछे की तरफ, इसमें डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है. स्मार्टफोन Helio G37 प्रोसेसर पर चलेगा और इसे 4GB RAM के साथ जोड़ा जा सकता है. Moto E22s के 64GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आने की उम्मीद है. स्टोरेज को 1TB तक बढ़ाने के लिए फोन microSD कार्ड स्लॉट के साथ आ सकता है.
कैमरा, बैटरी समेत अन्य डिटेल
Moto E22s स्मार्टफोन Android 12 पर चलेगा. फोन 16MP के मेन सेंसर के साथ आ सकता है जिसे पीछे की तरफ 2MP डेप्थ सेंसर के साथ जोड़ा गया है. फ्रंट में, हैंडसेट में सेल्फी के लिए 8MP का कैमरा हो सकता है. स्मार्टफोन के साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ आने की उम्मीद है. यह फेस अनलॉक ऑथेंटिकेशन को भी सपोर्ट कर सकता है. इसमें 5,000mAh की बैटरी होने की बात कही गई है और यह 10 वाट तक की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दे सकता है. डिवाइस की कीमत 10,000 रुपये से कम होने की संभावना है.