scorecardresearch

Moto E22s बजट स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, दमदार बैटरी के साथ मिलेंगे कई फीचर्स, कीमत 9 हजार से भी कम

Motorola के नए स्मार्टफोन Moto E22s में 5,000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है. इसके साथ ही, इसमें कई फीचर्स दिए गए हैं.

Motorola के नए स्मार्टफोन Moto E22s में 5,000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है. इसके साथ ही, इसमें कई फीचर्स दिए गए हैं.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Moto E22s

Motorola ने सोमवार को भारत में अपना नया बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन Moto E22s लॉन्च किया है.

Motorola ने सोमवार को भारत में अपना नया बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन Moto E22s लॉन्च किया है. यह भारतीय बाजार में अपनी जगह बनाने के लिए कंपनी की E-सीरीज में लेटेस्ट पेशकश है. इस स्मार्टफोन में मीडियाटेक चिप दिया गया है और यह 90 हर्ट्ज डिस्प्ले के साथ आता है. इसके अलावा, इसमें 5,000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है. आइए जानते हैं कि इसमें और क्या खास है. Moto E22s की भारत में कीमत 64GB स्टोरेज वैरिएंट के साथ एकमात्र 4GB रैम के लिए 8,999 रुपये रखी गई है. मोटोरोला का नया बजट स्मार्टफोन 22 अक्टूबर, 2022 से दोपहर 12 बजे से फ्लिपकार्ट के माध्यम से पूरे देश में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा. मोटोरोला का यह हैंडसेट इको ब्लैक और आर्कटिक ब्लू कलर ऑप्शन में उपलब्ध है.

Upcoming IPO: चार कंपनियों के आईपीओ को मिली SEBI की मंजूरी, चेक करें इनसे जुड़ी तमाम डिटेल

Moto E22s: मिलेंगे कई फीचर्स

Advertisment
  • नए Moto E22s स्मार्टफोन MediaTek Helio G37 प्रोसेसर द्वारा संचालित हैं. इसमें PowerVR GE8320 GPU के साथ 4GB रैम दिया गया है. यह स्मार्टफोन 64GB स्टोरेज के साथ आता है जिसे microSD कार्ड के जरिए 1TB तक बढ़ाया जा सकता है. हैंडसेट में 10W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बड़ी बैटरी है और इसका माप 163.95x74.94x8.49mm है, जिसका वजन लगभग 185gm है.
  • इसमें 6.5 इंच का एचडी+ (720x1,600 पिक्सल) आईपीएस एलसीडी पैनल है जिसमें 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और 20:9 आस्पेक्ट रेशियो है. स्मार्टफोन में 8MP का सेल्फी कैमरा भी है, जिसे होल-पंच कैमरा कट-आउट में रखा गया है. पीछे की तरफ, E22s में 16MP प्राइमरी सेंसर और 2MP डेप्थ सेंसर के साथ डुअल-कैमरा सेटअप मिलता है.
  • सॉफ्टवेयर की बात करें तो Moto E22s में Android 12 पर बेस्ड MyUX पर चलता है. इस डिवाइस में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और माइल्ड स्प्लैश रेजिस्टेंस के लिए IP52 रेटिंग है. कनेक्टिविटी विकल्पों के लिए, यह 4gLTE, डुअल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, एक हेडफोन जैक, एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और मोड के साथ आता है.

RBI Bulletin: रिजर्व बैंक का अनुमान, महंगाई के खिलाफ लंबी चलेगी लड़ाई, लेकिन सितंबर के ऊंचे स्तर से मिलेगी राहत

Moto E32 भी हाल ही में हुआ है लॉन्च

बता दें कि मोटोरोला ने इस महीने की शुरुआत में भारत में अपना बजट स्मार्टफोन Moto E32 भी लॉन्च किया था. यह स्मार्टफोन 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है और यह MediaTek Helio G37 प्रोसेसर द्वारा संचालित है. मोटोरोला के हैंडसेट में क्वाड पिक्सेल तकनीक के साथ 50MP का रियर कैमरा सेटअप है. यह 5,000mAh की बैटरी के साथ आता है और साथ ही साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है. Motorola ने Moto E32 को 2022 में पहले यूरोपीय बाजार में लॉन्च किया था, लेकिन यह वेरिएंट भारतीय मॉडल की तुलना में स्पेसिफिकेशन के मामले में अलग है.

Smartphones Motorola