scorecardresearch

Moto E32 स्मार्टफोन 7 अक्टूबर को होगा लॉन्च, दमदार बैटरी के साथ मिलेंगे कई फीचर्स, संभावित कीमत समेत पूरी डिटेल

Motorola ने लॉन्च से पहले इस हैंडसेट की पूरी स्पेसिफिकेशंस का खुलासा कर दिया है. Moto E32 वैरिएंट MediaTek Helio G37 SoC प्रोसेसर के साथ आएगा.

Motorola ने लॉन्च से पहले इस हैंडसेट की पूरी स्पेसिफिकेशंस का खुलासा कर दिया है. Moto E32 वैरिएंट MediaTek Helio G37 SoC प्रोसेसर के साथ आएगा.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Moto E32 announced in India

मोटोरोला (Motorola) ने भारत में Moto E32 स्मार्टफोन के लॉन्च डेट का एलान कर दिया है.

Moto E32 announced in India: स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी मोटोरोला (Motorola) ने भारत में Moto E32 स्मार्टफोन के लॉन्च डेट का एलान कर दिया है. इस स्मार्टफोन को 7 अक्टूबर, 2022 को लॉन्च किया जाएगा. कंपनी ने इस हैंडसेट को इस साल की शुरुआत में यूरोप में पेश किया था. हालांकि, ऐसा लगता है कि इसे भारत में अलग स्पेसिफिकेशन के साथ लॉन्च किया जाएगा. कंपनी ने लॉन्च से पहले इस हैंडसेट की पूरी स्पेसिफिकेशंस का खुलासा कर दिया है. Moto E32 वैरिएंट MediaTek Helio G37 SoC प्रोसेसर के साथ आएगा. आइए जानते हैं इसकी खासियत.

Fixed Vs Floating Interest Rate: महंगे होते कर्ज के बीच कौन सा विकल्प है बेस्ट, फैसला लेने से पहले समझ लें नफा-नुकसान

Moto E32: भारत में कीमत और उपलब्धता

Advertisment

Moto E32 भारत में फ्लिपकार्ट और अन्य प्रमुख रिटेल स्टोर के माध्यम से खरीदा जा सकेगा. मोटोरोला ने इस हैंडसेट की कीमत का खुलासा नहीं किया है. इसे इस साल की शुरुआत में यूरोप में 149 यूरो (करीब 12,000 रुपये) में लॉन्च किया गया था. ऐसे में इसकी कीमत 12,000 रुपये के आसपास हो सकती है. Moto E32 में 64GB स्टोरेज वेरिएंट के साथ सिंगल 4GB रैम होगा. यह कॉस्मिक ब्लैक और आइसबर्ग ब्लू रंग में आएगा.

Bima Sugam: बीमा सुगम क्या है और कैसे मिलेगा इसका फायदा? पॉलिसी खरीदना और क्लेम का निपटान कैसे होगा आसान?

Moto E32: स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

  • Moto E32 में Moto E22s के समान स्पेसिफिकेशन और डिज़ाइन हैं. यह हैंडसेट 6.5-इंच की HD+ IPS LCD स्क्रीन को 90Hz रिफ्रेश रेट और 20:9 आस्पेक्ट रेश्यो के साथ स्पोर्ट करता है. यह MediaTek Helio G37 SoC प्रोसेसर के साथ आता है.
  • हैंडसेट एंड्रॉयड 12 पर माई UX इंटरफेस के साथ चलता है. मोटोरोला ने दो साल के ओएस अपग्रेड और सिक्योरिटी पैच का वादा किया है.
  • फोटोग्राफी के लिए Moto E32 में एक डुअल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 50MP का मेन कैमरा 2MP के सेकेंडरी सेंसर के साथ है. फ्रंट में 8MP का सेल्फी कैमरा भी है. हैंडसेट में 5,000mAh की बैटरी है जो 10W चार्जिंग को सपोर्ट करती है.
  • मोटोरोला का आगामी स्मार्टफोन 163.9x74.94x8.49 मिमी का है और इसका वजन लगभग 185 ग्राम है. इसमें एक यूएसबी टाइप-सी और 3.5 मिमी हेडफोन जैक है. Moto E32 एक डुअल-सिम 4G स्मार्टफोन है जिसमें एक डेडिकेटेड microSD कार्ड स्लॉट (1TB तक) भी शामिल है.
  • यह डुअल-बैंड वाई-फाई और ब्लूटूथ 5.0 को सपोर्ट करता है. सिक्योरिटी ऑथेंटिकेशन के लिए, डिवाइस में एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक टेक्नोलॉजी शामिल है.
Technology News Smartphones Motorola