scorecardresearch

Moto E7 Plus Vs Redmi 9 Prime: बजट स्मार्टफोन में कड़ा मुकाबला; कीमत, फीचर्स और कैमरा में कौन किस पर भारी?

मोटोरोला ने भारत में अपना लेटेस्ट किफायती फोन Moto E7 Plus लॉन्च किया है.

मोटोरोला ने भारत में अपना लेटेस्ट किफायती फोन Moto E7 Plus लॉन्च किया है.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
Moto E7 Plus Vs Redmi 9 Prime comparison on basis of price specifications and camera features

भारतीय बाजार में Moto E7 Plus का मुकाबला Redmi 9 Prime से रहेगा.

मोटोरोला ने भारत में अपना लेटेस्ट किफायती फोन Moto E7 Plus लॉन्च किया है. Moto E7 Plus के मेन फीचर्स की बात करें, तो फोन में क्वॉलकम स्नैपड्रैगन 460 SoC प्रोसेसर और 5,000mAh की बैटरी मौजूद है. भारतीय बाजार में इस फोन का मुकाबला Redmi 9 Prime से रहेगा. आइए इन दोनों फोन्स की फीचर्स, कैमरा और कीमत के आधार पर तुलना करते हैं.

कीमत

Moto E7 Plus की भारतीय बाजार में कीमत 9,499 रुपये इसके एकमात्र 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए रखी गई है.

Advertisment

Redmi 9 Prime की भारतीय बाजार में कीमत 9,999 रुपये, इसके 64GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए है. फोन के 128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 11,999 रुपये है.

कैमरा

Moto E7 Plus में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा मौजूद है. सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है.

दूसरी तरफ, Redmi 9 Prime में क्वॉड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इसमें 13 मेगापिक्सल का प्राइमेरी सेंसर और 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस के साथ दिया गया है. कैमरा सेटअप में 5 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर भी शामिल है. सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.

Samsung Galaxy S20 FE लॉन्च, 32 MP फ्रंट कैमरा और 4,500mAh बैटरी से लैस; जानें कीमत और फीचर्स

स्पेसिफिकेशन्स

Moto E7 Plus में 6.5 इंच का एचडी प्लस मैक्स विजन डिस्प्ले दिया गया है. इस स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर क्वॉलकम स्नैपड्रैगन 460 SoC प्रोसेसर है. फोन में 4GB की रैम और 64GB का ऑनबोर्ड स्टोरेज है जिसे माइक्रो ओसडी कार्ड की मदद से 512GB तक बढ़ाया जा सकता है. इस फोन में एंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम कुछ कस्टमाइजेशन के साथ दिया गया है.

इस स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी 10W चार्जिंग के साथ मौजूद है.

Redmi 9 Prime में 6.53 इंच का फुल एचडी प्लस आईपीएस डिस्प्ले कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन के साथ दिया गया है. फोन में ऑक्टा-कोर मीडिया टेक हेलियो G80 SoC प्रोसेसर दिया गया है. फोन में 4GB की रैम और 128GB का ऑनबोर्ड स्टोरेज मौजूद है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 512GB तक बढ़ाया जा सकता है. स्मार्टफोन में एंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम मौजूद है.

Redmi 9 Prime में 5,020mAh की बैटरी दी गई है जो 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. हालांकि, फोन 10W चार्जर के साथ आता है.

Motorola Xiaomi