/financial-express-hindi/media/post_banners/L72PpMKBFF9csEf9VAVz.jpg)
मोटोरोला ने ई7 पॉवर को दो स्टोरेज और कलर वैरिएंट्स में लांच किया है. (Motorola Twitter)
Motorola ने शुक्रवार को भारत में Moto E7 Power बजट फोन लांच किया. इस स्मार्टफोन में डुएल रियर कैमरा के साथ-साथ वॉटर ड्रॉप-स्टाईल नॉच डिस्प्ले (water drop-style notch display) दिया गया है. स्मार्टफोन में 500mAh की बैट्री है जिसके बारे में कंपनी का दावा है कि एक बार फुल चार्ज होने के बाद फोन दो दिन तक चालू रहेगा. फोन के अन्य विशेष फीचर की बात करें तो इसका डिजाइन वॉटर रिपेलंट है और इसे लॉक-अनलॉक करने के लिए रियर माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया हुआ है. Moto E7 Power में जिस तरह के फीचर्स दिए गए हैं, उससे अनुमान लगाया जा रहा है कि इस रेंज में उसकी रेडमी 9आई, रियलमी सी15 और अन्य समान फोन से टक्कर होगी.
If life is about entertainment then why not do it the right way with the brilliant features of the #PowerpackedEntertainer#motoe7power? Priced at just ₹8,299. Now that's classic! Available on @Flipkart & at leading retail stores from 26th Feb, 12 PM. https://t.co/K2fjuOhwdGpic.twitter.com/nnhqnPqlRO
— Motorola India (@motorolaindia) February 19, 2021
यह भी पढ़ें- रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी! वेस्टर्न रेलवे चलाएगा छह और विशेष ट्रेन
Moto E7 Power की कीमत और उपलब्धता
- मोटोरोला ने ई7 पॉवर को दो वैरिएंट्स में लांच किया है- 2जीबी+ 32 जीबी और 4जीबी+ 64 जीबी स्टोरेज मॉडल. 2जीबी रैम और 32 जीबी इंटर्नल स्टोरेज वाला स्मार्टफोन बाजार में 7999 रुपये में उपलब्ध होगा जबकि 4जीबी रैम और 64 जीबी इंटर्नल मेमोरी वाला स्मार्टफोन मॉडल 8299 रुपये में उपलब्ध होगा.
- फोन को दो कलर वैरिएंट्स में भी लांच किया गया है- Coral Red और Tahiti Blue
- अभी कंपनी ने इस स्मार्टफोन को एक्सक्लूसिवली फ्लिपकार्ट के जरिए बेचने का फैसला किया है. इसके अलावा देश भर के चुनिंदा स्टोर्स पर भी यह बिक्री के लिए उपलब्ध रहेगा.
- इसकी बिक्री 26 फरवरी को दोपहर 12 बजे से शुरू होगी.
Moto e7 के स्पेशिफिकेशंस और फीचर्स
- Moto E7 Power एंड्रॉयड 10 पर चलेगा.
- इसकी मोबाइल स्क्रीन साइज 6.5 इंच की है और इसमें एचडी मैक्स विजन डिस्प्ले के साथ 20:9 का एस्पेक्ट रेशियो है.
- स्टोरेज को एक्सटर्नली 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है.
- डुएल कैमरा में एक 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर है जिसमें एक f/2.0 लेंस है और एक अतिरिक्त 2 मेगापिक्सल का सेकंडरी सेंसर है.
- फोन के फ्रंट साइड में सेल्फी कैमरे के तौर पर 5 मेगापिक्सल कैमरा सेंसर है जिसमें f/2.2 लेंस है.
- 5 हजार mAh की बैट्री है. कंपनी के दावे के मुताबिक फुल चार्ज होने के बाद लगातार 76 घंटे म्यूजिक स्ट्रीमिंग, 14 घंटे तक वीडियो स्ट्रीमिंग और 12 घंटे तक वेब ब्राउजिंग किया जा सकता है.