scorecardresearch

Moto G30, Moto G10 Power India Launch: मोटोरोला के नए बजट स्मार्टफोन्स; 9,999 रु शुरुआती कीमत, जानें फीचर्स

Moto G30, Moto G10 Power India Price, Specifications: मोटोरोला (Motorola) ने मंगलवार को दो नए स्मार्टफफोन्स Moto G30 और Moto G10 Power लॉन्च किए हैं.

Moto G30, Moto G10 Power India Price, Specifications: मोटोरोला (Motorola) ने मंगलवार को दो नए स्मार्टफफोन्स Moto G30 और Moto G10 Power लॉन्च किए हैं.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
Moto G30 and Moto G10 Power launched in india know price specifications camera features

मोटोरोला (Motorola) ने मंगलवार को दो नए स्मार्टफफोन्स Moto G30 और Moto G10 Power लॉन्च किए हैं.

Moto G30, Moto G10 Power Launched in India: मोटोरोला (Motorola) ने मंगलवार को दो नए स्मार्टफफोन्स Moto G30 और Moto G10 Power लॉन्च किए हैं. Moto G30 स्मार्टफोन यूरोप में फरवरी में Moto G10 के साथ पेश हुआ था. हालांकि, Moto G10 Power कंपनी की ओर से नया मॉडल है. दोनों मोटोरोला के नए फोन वॉटरड्रॉप स्टाइल डिस्प्ले नॉच और एंड्रॉयड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आते हैं.

कीमत

Moto G30 की भारतीय बाजार में कीमत 10,999 रुपये इसके एकमात्र 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए है. दूसरी तरफ, Moto G10 Power की कीमत 9,999 रुपये इसके सिंगल 4GB रैम और 64GB स्टोरेज मॉडल के लिए रखी गई है.

Advertisment

Moto G30 की सेल फ्लिपकार्ट पर 17 मार्च को दोपहर 12 बजे से शुरू होगी. वहीं, Moto G10 Power इससे एक दिन पहले 16 मार्च से उपलब्ध होगा.

Moto G30- कैमरा

Moto G30 में क्वॉड रियर कैमरा सेटअप मौजूद है. फोन में 64 मेगापिक्सल का प्राइमेरी सेंसर, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल शूटर, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर शामिल है. सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फोन में 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है.

Moto G30- स्पेसिफिकेशन्स

यह डुअल सिम (नैनो) फोन है, जिसमें एंड्रॉयड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम मौजूद है. फोन में 6.5 इंच का एचडी प्लस मैक्स विजन TFT डिस्प्ले 20:9 अस्पेक्ट रेश्यो और 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ मौजूद है. स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर क्वॉलकम स्नैपड्रैगन 662 SoC प्रोसेसर भी दिया गया है. फोन में 4GB की रैम और 64GB का ऑनबोर्ड स्टोरेज मौजूद है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है.

कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4G LTE, वाईफाई, ब्लूटूथ v5.0, GPS/ A-GPS, यूएसबी टाइप सी पोर्ट और 3.5mm का हेडफोन जैक मौजूद है. स्मार्टफोन के रियर में फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है.

Moto G30 में 5,000mAh की बैटरी मौजूद है, जो एक बार चार्ज करने पर दो दिन तक इस्तेमाल करने का दावा करती है. बैटरी 20W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है.

SMS Scrubbing: नई तकनीक से यूजर परेशान; OTP में देरी से बैंकिंग ट्रांजैक्शन में दिक्कत, Co-WIN ऐप रजिस्ट्रेशन भी प्रभावित

Moto G10 Power- कैमरा

Moto G10 Power में क्वॉड रियर कैमरा सेटअप मौजूद है. फोन में 48 मेगापिक्सल का प्राइमेरी सेंसर, 8 मेगापिक्सल का सेंसर, 2 मेगापिक्सल का सेंसर और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर शामिल है. सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है.

Moto G10 Power- स्पेसिफिकेशन्स

Moto G10 Power भी डुअल सिम (नैनो) फोन है, जिसमें एंड्रॉयड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम मौजूद है. फोन में 6.5 इंच का एचडी प्लस मैक्स विजन डिस्प्ले 20:9 अस्पेक्ट रेश्यो साथ मौजूद है. स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर क्वॉलकम स्नैपड्रैगन 460 SoC प्रोसेसर दिया गया है. फोन में 4GB की रैम और 64GB का ऑनबोर्ड स्टोरेज मौजूद है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है.

कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4G LTE, वाईफाई, ब्लूटूथ v5.0, GPS/ A-GPS, यूएसबी टाइप सी पोर्ट और 3.5mm का हेडफोन जैक मौजूद है. स्मार्टफोन के रियर में फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है.

Moto G30 में 6,000mAh की बैटरी मौजूद है, जो एक बार चार्ज करने पर दो दिन तक इस्तेमाल करने का दावा करती है.

Motorola