/financial-express-hindi/media/post_banners/0yvmsavp1AfBEn2l5Q6L.jpg)
मोटोरोला ने भारत में दो नए स्मार्टफोन्स Moto G60 और Moto G40 Fusion लॉन्च किए हैं.
Moto G60, Moto G40 Fusion Launched in India: मोटोरोला ने भारत में दो नए स्मार्टफोन्स Moto G60 और Moto G40 Fusion लॉन्च किए हैं. फोन्स फ्लिपकार्ट के जरिए उपलब्ध होंगे और दोनों में बहुत समानताएं हैं. दोनों फोन्स के मेन फीचर्स में क्वॉलकम स्नैपड्रैगन 732G प्रोसेसर और 6,000mAh की बैटरी शामिल हैं. Moto G60 में बैक पर 108 मेहगापिक्सल का प्राइमेरी कैमरा भी दिया गया है.
कीमत
Moto G60 की भारतीय बाजार में कीमत 17,999 रुपये इसके 6GB रैम और 128GB स्टोरेज मॉडल के लिए है. यह 27 अप्रैल को दोपहर 12 बजे से उपलब्ध होगा.
Moto G40 Fusion की भारत में कीमत 13,999 रुपये 4GB रैम और 64GB स्टोरेज मॉडल और 15,999 रुपये 6GB रैम और 128GB स्टोरेज ऑप्शन के लिए है. इस फोन की सेल 1 मई को फ्लिपकार्ट के जरिए दोपहर 12 बजे से शुरू होगी.
Moto G60- स्पेसिफिकेशन्स
यह डुअल सिम (नैनो) फोन है, जिसमें एंड्रॉयड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम मौजूद है. फोन में 6.8 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है. स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर क्वॉलकम स्नैपड्रैगन 732G SoC प्रोसेसर दिया गया है. इसमें 6GB की रैम और 128GB का इंटरनल स्टोरेज है, जिसे हाइब्रिड माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है.
इसके साथ Moto G60 में 6,000mAh की बैटरी दी गई है. इसमें रियर फिंगरप्रिंट सेंसर भी है.
फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है. इसमें 108 मेगापिक्सल का प्राइमेरी सेंसर, 8 मेगापिक्सल का सेंसर, 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है. फोन में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है.
Oppo A54 India Launch: 13,490 रु शुरुआती कीमत, 5,000mAh की दमदार बैटरी
Moto G40 Fusion- स्पेसिफिकेशन्स
यह डुअल सिम (नैनो) फोन है, जिसमें एंड्रॉयड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम मौजूद है. फोन में 6.8 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है. स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर क्वॉलकम स्नैपड्रैगन 732G SoC प्रोसेसर दिया गया है. इसमें 6GB तक की रैम और 128GB तक का इंटरनल स्टोरेज है, जिसे हाइब्रिड माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है.
इसके साथ Moto G60 में 6,000mAh की बैटरी दी गई है. इसमें रियर फिंगरप्रिंट सेंसर भी है.
फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है. इसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमेरी सेंसर, 8 मेगापिक्सल का सेंसर, 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है. फोन में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है.
/financial-express-hindi/media/agency_attachments/PJD59wtzyQ2B4fdzFqpn.png)
Follow Us