scorecardresearch

Moto G73 5G भारत में लॉन्च, कीमत 18999 रुपये, चेक करें स्पेसिफिकेशन्स समेत सभी डिटेल्स

Moto G73 5G: भारत में Moto G73 5G की कीमत 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले एकमात्र वेरिएंट के लिए 18,999 रुपये है.

Moto G73 5G: भारत में Moto G73 5G की कीमत 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले एकमात्र वेरिएंट के लिए 18,999 रुपये है.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
moto-g73

Moto G73 5G: Moto G73 5G में आपको 50MP का मुख्य कैमरा और 30W की फास्ट चार्जिंग भी मिलती है.

Moto G73 5G launched in India: Moto G73 5G को आधिकारिक तौर पर भारत में लॉन्च कर दिया गया है. मोटोरोला का नया बजट फोन 120Hz डिस्प्ले और मीडियाटेक डाइमेंसिटी 930 चिपसेट के साथ आता है. Moto G73 5G में आपको 50MP का मुख्य कैमरा और 30W की फास्ट चार्जिंग भी मिलती है. भारत में Moto G73 5G की कीमत 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले एकमात्र वेरिएंट के लिए 18,999 रुपये है.

Moto G73 5G की क्या हैं खूबियां?

Moto G73 5G में 120Hz रिफ्रेश रेट और होल पंच कटआउट के साथ 6.5-इंच 1080p IPS LCD डिस्प्ले देखने को मिलता है. मोटोरोला भारत में Moto G73 5G को 8GB रैम और 128GB (एक्सपेंडेबल) स्टोरेज के साथ लॉन्च कर रहा है. फोन एंड्रॉयड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम से लैश है. इसके आलावा मोटोरोला स्टॉक ओवरले पर मोटो स्पेस जैसी सुविधाएं भी देखने को मिलेंगी. इसमें Android 14 और 3 साल तक के सुरक्षा अपडेट मिलने की गारंटी है.

Advertisment

आईफोन 14 और आईफोन 14 प्लस पीले कलर में लॉन्च, 10 मार्च से प्री-आर्डर शुरू, चेक करें स्पेसिफिकेशन और लेटेस्ट रेट

50 मेगापिक्सल का कैमरा और फास्ट चार्जिंग मौजूद

फोटोग्राफी के लिए Moto G73 5G में 50MP मुख्य और 8MP अल्ट्रावाइड के साथ डुअल रियर कैमरा सेटअप है. आगे की तरफ इसमें 16MP का सेल्फी शूटर है. फोन 30W फास्ट वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी द्वारा संचालित है. डिजाइन के लिहाज से Moto G73 5G की बॉडी IP52 डस्ट और स्प्लैश रेसिस्टेंट रेटिंग के साथ ऐक्रेलिक ग्लास PMMA से बनी है. Moto G73 दो रंगों में उपलब्ध होगा: मिडनाइट ब्लू और ल्यूसेंट व्हाइट. राउंडिंग पैकेज में डॉल्बी एटमॉस के साथ डुअल स्पीकर हैं और 13 5G बैंड के लिए सपोर्ट है.

H3N2 Influenza Alert: कोरोना के बाद अब H3N2 का खतरा, देश में आने लगे मौत के मामले, कितना है खतरनाक

Moto G73 5G की कीमत

Moto G73 5G को भारत में 18,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया है. यह 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले वर्जन के लिए है. फोन की बिक्री 16 मार्च से फ्लिपकार्ट, Motorola.in और Reliance Digital सहित प्रमुख रिटेल स्टोरों पर शुरू होगी. मोटोरोला का कहना है कि वह एक्सचेंज पर 2,000 रुपये की अतिरिक्त छूट या चुनिंदा बैंकों पर क्रेडिट कार्ड लेनदेन का उपयोग करके की गई खरीदारी पर तत्काल छूट की पेशकश करेगी.

Motorola