scorecardresearch

Moto G84 5G भारत में हुआ लॉन्च, 19999 रुपये में 12GB का रैम, और क्या है इसमें खास?

Moto G84 5G launched in India: Motorola ने आज यानी 1 सितंबर, 2023 को भारत में अपना नया Moto G84 5G स्मार्टफोन लॉन्च किया है.

Moto G84 5G launched in India: Motorola ने आज यानी 1 सितंबर, 2023 को भारत में अपना नया Moto G84 5G स्मार्टफोन लॉन्च किया है.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
ezgif-2-ff14267a5f

Moto G84 5G launched in India: अगर आप भी इस फोन पर दाव लगाने की सोच रहे हैं तो ये खबर आपके लिए है.

Moto G84 5G: Motorola ने आज यानी 1 सितंबर, 2023 को भारत में अपना नया Moto G84 5G स्मार्टफोन लॉन्च किया है. फोन के 12GB रैम + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये है. यह तीन रंगों में उपलब्ध है: मार्शमैलो ब्लू, मिडनाइट ब्लू और वीवा मैजेंटा. एक्सपर्ट्स की माने तो कम कीमत में इस फोन में कई दमदार फीचर्स देखने को मिलते हैं. अगर आप भी इस फोन पर दाव लगाने की सोच रहे हैं तो ये खबर आपके लिए है. आइये जानते हैं क्या है इसकी खूबियां.

Moto G84: स्पेक्स

Moto G84 5G, Moto G82 5G का जगह लेता है जिसे पिछले साल 2022 में लॉन्च किया गया था. स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट और 1300 निट्स के पीक ब्राइटनेस लेवल के साथ 6.55-इंच फुल HD+ pOLED डिस्प्ले है. यह स्नैपड्रैगन 695 5G प्रोसेसर द्वारा संचालित है और 12GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ आता है. यह स्मार्टफोन वेगन लेदर फिनिश में भी उपलब्ध है जो फोन को प्रीमियम बनाता है. फोन में डुअल रियर कैमरा सिस्टम है, जिसमें 50MP मुख्य सेंसर और 8MP अल्ट्रावाइड सेंसर है. इसमें 16MP का फ्रंट-फेसिंग कैमरा भी है. मोटोरोला का कहना है कि फोन में मोटो स्पैटियल ऑडियो सपोर्ट के साथ डॉल्बी एटमॉस स्पीकर हैं.

Advertisment

Also Read: साल 1901 के बाद सबसे सूखा महीना रहा अगस्त, सितंबर में इन राज्यों में भारी बारिश की भविष्यवाणी, क्या आपका राज्य है इसमें शामिल?

Moto G84: बैटरी, कैमरा

Moto G84 5G Android 13 चलाता है और इसमें 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी है. फोन को एंड्रॉयड 14 अपडेट मिलेगा। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी है और इसमें धूल और छींटे प्रतिरोधी डिज़ाइन है. Moto G84 5G 8 सितंबर से Flipkart और Motorola.in पर दोपहर 12 बजे से खरीदने के लिए उपलब्ध होगा. मोटोरोला आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट कार्ड पर 1,000 रुपये की तत्काल छूट की पेशकश करेगा, जिससे प्रभावी लागत 18,999 रुपये हो जाएगी.

Smartphones Motorola