scorecardresearch

Moto G9 Plus लॉन्च, चार रियर कैमरे और 5,000mAh की बैटरी; जानें कीमत और फीचर्स

Moto G9 Plus price,specs,review: मोटोरोला ने अपना नया स्मार्टफोन Moto G9 Plus लॉन्च किया है.

Moto G9 Plus price,specs,review: मोटोरोला ने अपना नया स्मार्टफोन Moto G9 Plus लॉन्च किया है.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
Moto G9 Plus launched with four rear cameras and 5,000mAh battery know price camera specifications features

मोटोरोला ने अपना नया स्मार्टफोन Moto G9 Plus लॉन्च किया है.

Moto G9 Plus launched with four rear cameras and 5,000mAh battery know price camera specifications features मोटोरोला ने अपना नया स्मार्टफोन Moto G9 Plus लॉन्च किया है.

Moto G9 Plus Launched: मोटोरोला ने अपना नया स्मार्टफोन Moto G9 Plus लॉन्च किया है. इस फोन को अभी ब्राजील के बाजार में उतारा गया है. यह भारतीय बाजार में हाल ही में लॉन्च किए गए Moto G9 के बाद लाया गया है. फोन में क्वॉलकम स्नैपड्रैगन 730G SoC प्रोसेसर और 128GB का ऑनबोर्ड स्टोरेज दिया गया है. फोन में 5,000mAh की बड़ी बैटरी मिलेगी.

कीमत

Advertisment

Moto G9 Plus की कीमत BRL 2.249,10 (लगभग 31,000 रुपये) एकमात्र 4GB+128GB स्टोरेज मॉडल के लिए है. यह रोज गोल्ड और ब्लू इंडिगो कलर ऑप्शन में आता है.

कैमरा

Moto G9 Plus में क्वॉड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इसमें 64 मेगापिक्सल का मेन कैमरा f/1.8 अपर्चर के साथ, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा f/2.2 अपर्चर के साथ, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा f/2.2 अपर्चर के साथ और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर f/2.2 अपर्चर के साथ मौजूद है. फोन के बैक में LED फ्लैश सपोर्ट भी दिया गया है. सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फोन के फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा f/2.0 अपर्चर के साथ है.

Reliance Jio और Airtel ने ब्रॉडबैंड टैरिफ में की कटौती, साथ में डेटा स्पीड भी घटी; जानें नए मंथली प्लान

स्पेसिफिकेशन्स

यह एक हाइब्रिड डुअल सिम स्लॉट (नैनो) है और इसमें एंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम मौजूद है. फोन में 6.8 इंच का फुल एचडी प्लस मैक्स विजन HDR10 सुपर स्क्रीन डिस्प्ले मौजूद है. फोन में 2.2GHz का क्वॉलकम स्नैपड्रैगन 730G SoC प्रोसेसर भी दिया गया है. फोन में 4GB की रैम और 128GB का इंटरनल स्टोरेज मौजूद है. स्टोरेज को बढ़ाने के लिए जरूरत होने पर माइक्रो एसडी कार्ड सपोर्ट भी है.

Moto G9 Plus में 5,000mAh की बैटरी है जो 30W टरबोपावर फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. कनेक्टिविटी के लिए फोन में ब्लूटूथ v5, वाईफाई 802.11 ac, GPS, यूएसबी टाइप सी और 3.5mm का ऑडियो जैक दिया गया है. फोन के रियर में फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद है. फोन 170x78.1x9.7mm और 223 ग्राम वजन के साथ आता है.

Motorola