scorecardresearch

Motorola Edge Plus 2023 लॉन्च, सैमसंग और एपल के प्रीमियम फोन से मुकाबला, चेक करें कीमत और खूबियां

Motorola Edge Plus 2023 launched: मोटो एज प्लस में 50MP का मेन कैमरा, 2x पोर्ट्रेट और ऑटोफोकस के साथ 12MP का दूसरा कैमरा और 50MP अल्ट्रावाइड कैमरा देखने को मिलता है.

Motorola Edge Plus 2023 launched: मोटो एज प्लस में 50MP का मेन कैमरा, 2x पोर्ट्रेट और ऑटोफोकस के साथ 12MP का दूसरा कैमरा और 50MP अल्ट्रावाइड कैमरा देखने को मिलता है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
moto-edge-plus (1)

Motorola Edge Plus 2023 launched: फोन की शुरुआती कीमत करीब 65000 हजार रुपये है. बाजार में इसका मुकाबला सैमसंग और ऐपल के कुछ प्रीमियम फोन से होगा.

Motorola Edge Plus 2023 launched: Motorola ने अपने फ्लैगशिप फोन Edge Plus 2023 को वैश्विक स्तर पर ऑफिशियली लॉन्च कर दिया है. उम्मीद है कि फोन जल्द ही भारत में लॉन्च हो सकता है. फोन की शुरुआती कीमत करीब 65000 हजार रुपये है. बाजार में इसका मुकाबला सैमसंग और ऐपल के कुछ प्रीमियम फोन से होगा. स्मार्टफोन में यूजर्स को कई बेहतरीन फीचर्स देखने को मिलेंगे और यह मोबाइल स्टॉक एंड्रॉयड सॉफ्टवेयर से लैस है. इसमें आपको 4 साल की सिक्योरिटी अपडेट भी मिलता है.

Motorola Edge Plus 2023: कैमरा और डिस्प्ले

मोटो एज प्लस कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास से लैस है और इसकी बॉडी मेटल की है. फोन IP68 सर्टिफाइड है जो वाटर और डस्ट रेसिस्टेंस के लिए है. इसका वजन 203g है और फिलहाल यह ब्लैक कलर में उपलब्ध है. एज प्लस में 1080p रिज़ॉल्यूशन और 165Hz रेट के साथ 6.7 इंच का पोलेड डिस्प्ले देखने को मिलता है. सबसे खास बात है कि ये 10 बिट पैनल एचडीआर10+ और डॉल्बी विजन प्लेबैक को सपोर्ट करता है. इसमें 60MP का सेल्फी कैमरा भी देखने को मिलता है, जिसमें 4K वीडियो रिकॉर्डिंग हो सकता है. मोटो एज प्लस 50MP का मेन कैमरा, 2x पोर्ट्रेट और ऑटोफोकस के साथ 12MP का दूसरा कैमरा और 50MP अल्ट्रावाइड कैमरा से लैस है.

Advertisment

Google Pixel 7a से लेकर Realme 11 Pro तक, मई में लॉन्च हो सकते हैं ये दमदार फोन, चेक करें सबकी खूबियां

Motorola Edge Plus 2023: प्रोसेसर और बैटरी

हुड के तहत, एज प्लस में क्वालकॉम का टॉप-शेल्फ स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर है. इसे 8GB LPDR5X रैम और 512GB स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है. 5100 mAh से लैस इस मोबाइल में यूजर्स को शानदार बैटरी बैकअप देखने को मिलेगा. फोन 68W फास्ट वायर्ड और 15W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करता है. इस फोन में आपको 5W की रिवर्स वायरलेस चार्जिंग भी मिलती है. मोटोरोला एज प्लस डॉल्बी एटमॉस प्लेबैक सपोर्ट (हेडफोन जैक नहीं है), यूएसबी टाइप-सी और डुअल स्पीकर के साथ आता है.

Motorola