scorecardresearch

Motorola G13 स्मार्टफोन की खरीद पर भारी बचत का मौका! 28% डिस्काउंट समेत मिल रहा ये ऑफर

Motorola G13 फोन फ्लिपकार्ट पर 28% डिस्काउंट के साथ बेचा जा रहा है. इसके अलावा बैंक डील और एक्सचेंज ऑफर के तहत इसके खरीद पर करीब 9000 रुपये (अतिरिक्त) बचाया जा सकता है. पूरी डिटेल यहां देख सकते हैं.

Motorola G13 फोन फ्लिपकार्ट पर 28% डिस्काउंट के साथ बेचा जा रहा है. इसके अलावा बैंक डील और एक्सचेंज ऑफर के तहत इसके खरीद पर करीब 9000 रुपये (अतिरिक्त) बचाया जा सकता है. पूरी डिटेल यहां देख सकते हैं.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Motorola G13 Flipkart

एक्सचेंज ऑफर के तहत Motorola G13 की खरीद पर 8,850 रुपये तक की बचत करने का मौका हैं. (Screenshots/Flipkart)

मोटोरोला के स्मार्ट फोन Motorola G13 पर भारी डिस्काउंट मिल रहा है. हाल के महीनों में लान्च हुए फोन Motorola G13 को इस डिस्काउंट के साथ 9,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. इस फोन को 13,999 रुपये से कम कीमत पर बेचा जा रहा है. इस छूट का फायदा दिग्गज भारतीय ई-कॉमर्स फ्लिपकार्ट से ऑनलाइन शापिंग करके उठाया जा सकता है. यह ई-कॉमर्स प्लेटफार्म 28 फीसदी डिस्काउंट के साथ-साथ एक्सचेंज ऑफर की पेशकश भी कर रही है. एक्सचेंज ऑफर के तहत Motorola G13 की खरीद पर 8,850 रुपये तक की बचत करने का मौका हैं. बैंक डील, डिस्काउंट और अन्य ऑफर के साथ इस फोन की डील पर भारी बचत किया जा सकता है.

किस वेरिएंट पर कितना मिल रहा डिस्काउंट

यह फोन दो कलर- Lander Blue और Matte Charcoal में उपलब्ध है. स्टोरेज के आधार पर वेरिएंट की बात करें तो यह 4GB/64GB और 4GB/128GB वेरिएंट में मौजूद है. फ्लिपकार्ट के मुताबिक इस फोन की ओरिजनल कीमत क्रमशः 1299 रुपये और 1399 रुपये हैं. दोनों वेरिएंट को फ्लिपकार्ट क्रमशः 26 फीसदी और 28 फीसदी डिस्काउंट के साथ बेच रहा है.

Advertisment

Also Read: टाटा ग्रुप का मल्‍टीबैगर Titan जल्‍द बनाएगा नया रिकॉर्ड, 3325 रुपये तक जा सकता है शेयर का भाव

Motorola G13 फोन में मिलते हैं ये फीचर

Motorola G13 स्मार्टफोन की डिस्प्ले साइज 6.5 इंच है. इसमें HD+ Display स्क्रीन मिलता है. जिसका 90Hz रिफ्रेश रेट, 720 x 1600 पिक्सल रिजॉल्यूशन, 20:9 स्क्रीन की एस्पेक्ट रेशिओ, और 270ppi पिक्सल डेंसिटी है. फोटोग्राफी के लिहाज से देखें तो मोटोरोला के इस हैंडसेट में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है. जिसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा, 2MP मैक्रो कैमरा और 2MP सेंसर शांमिल है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 8MP फ्रंट कैमरा दिया गया है. कैमरे की खूबियों पर नजर डालें तो इसमें HDR मोड, टच से फोकस, कांटीनूअस फोटोग्राफी मोड, , ISO एडजस्टमेंट और एक्सपोजर कंपेनसेशन (Exposure Compensation) जैसे फीचर देखने को मिलते हैं. बेहतर परफार्मेंस के लिए MediaTek Helio G85 चिपसेट दिया गया है. इसमें 5000mAh की बैटरी लगी है. जिसे चार्ज करने के लिए फॉस्ट चार्जिंग का सपोर्ट है.

Motorola