scorecardresearch

Motorola का बजट स्मार्टफोन Moto G32 लॉन्च, 50MP कैमरे के साथ मिलेगी 5000mAh की दमदार बैटरी

Moto G32 एक बजट स्मार्टफोन है जिसमें फास्ट 90Hz डिस्प्ले, क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 680 चिप, 50MP ट्रिपल रियर कैमरा और 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं.

Moto G32 एक बजट स्मार्टफोन है जिसमें फास्ट 90Hz डिस्प्ले, क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 680 चिप, 50MP ट्रिपल रियर कैमरा और 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Motorola G32 budget phone

स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी मोटोरोला (Motorola) ने आज भारत में अपने नए स्मार्टफोन Moto G32 को लॉन्च कर दिया है.

Motorola G32 Budget Phone Lunched in India: स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी मोटोरोला (Motorola) ने आज भारत में अपने नए स्मार्टफोन Moto G32 को लॉन्च कर दिया है. Moto G32 एक बजट स्मार्टफोन है जिसमें फास्ट 90Hz डिस्प्ले, क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 680 चिप, 50MP ट्रिपल रियर कैमरा, 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और "नियर स्टॉक" एंड्रॉयड 12 सॉफ्टवेयर जैसे फीचर्स मिलते हैं. भारत में Motorola G32 की कीमत 12,999 रुपये है और इसे आप 16 अगस्त खरीद सकेंगे. आइए जानते हैं कि इस स्मार्टफोन में क्या खास है.

सरकारी बीमा कंपनियों को 5 साल में स्वास्थ्य कारोबार में 26,364 करोड़ का नुकसान, CAG की रिपोर्ट में खुलासा

Motorola G32 की भारत में कीमत और उपलब्धता

Advertisment

Moto G32 के 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वाले वर्जन की कीमत 12,999 रुपये है. यह फ्लिपकार्ट और प्रमुख रिटेल स्टोर्स पर 16 अगस्त से उपलब्ध होगा. एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड होल्डर Moto G32 की खरीद पर 1,250 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट हासिल कर सकते हैं.

2022 Honda CB300F भारत में लॉन्च, शुरुआती कीमत 2.26 लाख रुपये, मिलेंगे शानदार फीचर्स

Motorola G32: स्पेक्स और फीचर्स

  • Moto G22 में 1080p रेजोल्यूशन के साथ 6.5-इंच 90Hz IPS LCD डिस्प्ले और सेंटर में होल पंच कट-आउट है. इसमें 4GB रैम और 64GB स्टोरेज के साथ स्नैपड्रैगन 680 चिप है, जो कि एक्सपेंडेबल है.
  • सॉफ्टवेयर एंड्रॉयड 12 है. मोटोरोला ने पुष्टि की है कि फोन को एंड्रॉयड 13 और तीन साल के सिक्योरिटी अपडेट मिलेंगे.
  • Moto G32 में 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी दी गई है.
  • फोटोग्राफी के लिए इसमें पीछे की तरफ ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है जिसमें एक 50MP मेन, 8MP अल्ट्रावाइड, और दूसरा 2MP मैक्रो शूटर है. आगे की तरफ इसमें 16MP का कैमरा दिया गया है.
  • मोटोरोला का कहना है कि Moto G22 में वाटर-रेपेलेंट डिज़ाइन हैय बायोमेट्रिक्स को साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट रीडर द्वारा कंट्रोल किया जाता है.
  • फोन शुरू में Iceberg Blue और Cosmic Black रंगों में उपलब्ध होगा. एक तीसरा विकल्प, जिसे मिंट ग्रीन कहा जाता है, जल्द ही आ रहा है.
Smartphones Motorola