/financial-express-hindi/media/post_banners/Y4YcgvOwM98zjnmpikEe.jpg)
Motorola G54 specifications: आगामी Motorola G54 स्मार्टफोन का कोडनेम “Cancun 5G” होगा.
Motorola G54 specifications: Motorola G54 जल्द ही मार्केट में लॉन्च होने वाला है. अभी तक इस फोन की चर्चा उतनी नहीं थी, लेकिन जी54 के स्पेसिफिकेशन और डिज़ाइन सामने आने के बाद चीजें बदल गई हैं. एक रिपोर्ट के अनुसार, आगामी Motorola G54 स्मार्टफोन का कोडनेम “Cancun 5G” होगा. आइये जानते हैं मोटो का ये फोन खूबियों से लैस होगा.
Motorola G54: ऑल डिटेल्स
द टेक आउटलुक की एक रिपोर्ट के अनुसार, आगामी मोटोरोला G54 स्मार्टफोन एक 5G फोन है और यह चार कलर ऑप्शन -एम्ब्रोसिया, बैलाड ब्लू, कोरोनेट ब्लू और आउटर स्पेस में उपलब्ध होगा. अभी तक इस फोन के चिपसेट और फास्ट चार्जिंग डिटेल्स के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है. रिपोर्ट में उल्लेख किया गया है कि स्मार्टफोन में वाटर-रिपेलेंट डिज़ाइन होगा. पीछे की तरफ, फ्लैश के साथ एक डुअल कैमरा सेटअप भी देखने को मिलेगा.
अगले महीने फोन हो सकता है लॉन्च
पावर बटन और वॉल्यूम कीज फोन के दाएं और सिम स्लॉट बाएं किनारे पर मौजूद हैं. हालांकि, फोन के निचले किनारे के बारे में अभी तक कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है. कंपनी ने आधिकारिक तौर पर आगामी Motorola G54 के बारे में कोई डिटेल्स नहीं दिया है. हालांकि, हम उम्मीद कर सकते हैं कि फोन आने वाले महीनों में लॉन्च हो जाएगा. दूसरी ओर, कंपनी ने हाल ही में भारत में G सीरीज का फोन Moto G14 लॉन्च किया है। फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप, पंच-होल डिस्प्ले, डस्ट और वाटर रजिस्टेंस के लिए IP52 रेटिंग, Unisoc T616 चिपसेट, 20W चार्जिंग तकनीक के साथ 5,000mAh की बैटरी और बहुत कुछ है. यह 4GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए 9,999 रुपये की किफायती कीमत पर उपलब्ध है.