scorecardresearch

Motorola G54 भारत में 1 सितंबर को होगा लॉन्च, चेक करें बैटरी, चार्जिंग, प्राइस, परफॉर्मेंस समेत सभी डिटेल

Motorola G54: Motorola G54 भारत में 1 सितंबर को लॉन्च होगा. आगामी Motorola G54 स्मार्टफोन का कोडनेम “Cancun 5G” होगा.

Motorola G54: Motorola G54 भारत में 1 सितंबर को लॉन्च होगा. आगामी Motorola G54 स्मार्टफोन का कोडनेम “Cancun 5G” होगा.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
57ee10f6-c884-4005-a1e3-51426e74bbbc

Indian Cricket Team: इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक दोनों पदाधिकारी 3 सितंबर को गद्दाफी स्टेडियम में खेले जाने वाले श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान ग्रुप मैच देख सकते हैं.

Motorola G54 will be launched in India on September 1: Motorola G54 भारत में 1 सितंबर को लॉन्च होगा. एक रिपोर्ट के अनुसार, आगामी Motorola G54 स्मार्टफोन का कोडनेम “Cancun 5G” होगा. इस बीच एक टिपस्टर फोन की अनुमानित कीमत का खुलासा किया है. 91Mobile में छपे एक रिपोर्ट की माने तो मोटो जी84 5जी की कीमत 22,000 रुपये से 24,000 रुपये के बीच हो सकती है. इसके फॉलो-अप मोटो जी82 को पिछले साल जून में 21,499 रुपये में लॉन्च किया गया था.

Moto G84 5G: 1 सितंबर को लॉन्च

एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर, मोटोरोला ने एक फ्लिपकार्ट लिंक पोस्ट किया, जिसमें फोन के साथ 'जल्द ही आ रहा है' लिखा हुआ था. हालांकि, लिंक पर क्लिक करने पर पता चला कि Moto G84 5G भारत में 1 सितंबर को लॉन्च हो रहा है. इस बीच, यह भी पुष्टि हो गई है कि Moto G84 5G भारत में फ्लिपकार्ट के माध्यम से खरीदने के लिए भी उपलब्ध होगा. द टेक आउटलुक की एक रिपोर्ट के अनुसार, आगामी मोटोरोला G54 स्मार्टफोन एक 5G फोन है और यह चार कलर ऑप्शन -एम्ब्रोसिया, बैलाड ब्लू, कोरोनेट ब्लू और आउटर स्पेस में उपलब्ध होगा. अभी तक इस फोन के चिपसेट और फास्ट चार्जिंग डिटेल्स के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है. रिपोर्ट में उल्लेख किया गया है कि स्मार्टफोन में वाटर-रिपेलेंट डिज़ाइन होगा. पीछे की तरफ, फ्लैश के साथ एक डुअल कैमरा सेटअप भी देखने को मिलेगा.

Advertisment

Also Read: डोनाल्ड ट्रंप की X पर वापसी, 2.5 साल बाद किया ‘ट्वीट’, एलन मस्क ने दिया रिएक्शन

Moto G84 5G: स्पेसिफिकेशंस

लिस्टिंग के माध्यम से, यह पुष्टि की गई है कि आगामी मोटो G84 5G में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 चिपसेट, एंड्रॉयड 13 और अधिक के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.55-इंच pOLED डिस्प्ले होगा. पावर बटन और वॉल्यूम कीज फोन के दाएं और सिम स्लॉट बाएं किनारे पर मौजूद हैं. हालांकि, फोन के निचले किनारे के बारे में अभी तक कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है. कंपनी ने आधिकारिक तौर पर आगामी Motorola G54 के बारे में कोई डिटेल्स नहीं दिया है. हालांकि, हम उम्मीद कर सकते हैं कि फोन आने वाले महीनों में लॉन्च हो जाएगा. दूसरी ओर, कंपनी ने हाल ही में भारत में G सीरीज का फोन Moto G14 लॉन्च किया है। फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप, पंच-होल डिस्प्ले, डस्ट और वाटर रजिस्टेंस के लिए IP52 रेटिंग, Unisoc T616 चिपसेट, 20W चार्जिंग तकनीक के साथ 5,000mAh की बैटरी और बहुत कुछ है. यह 4GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए 9,999 रुपये की किफायती कीमत पर उपलब्ध है.

Smartphones Motorola