/financial-express-hindi/media/post_banners/1VEek8Ee4N092Atp8ojR.jpg)
मोटोरोला के नए 5G स्मार्टफोन के दो वैरिएंट लॉन्च किए गए हैं.
Motorola G62 5G launched in India: मोटोरोला ने अपना नया मिड रेंज 5G स्मार्टफोन Motorola G62 5G भारत में लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने भारतीय बाजार में इस स्मार्टफोन के दो वैरिएंट पेश किए हैं. बेस वैरिएंट 6GB रैम के साथ मिलेगा जबकि दूसरा वैरिएंट 8 GB रैम से लैस होगा. दोनों ही वैरिएंट दो रंगों में उपलब्ध होंगे - फ्रॉस्टेड ब्लू (Frosted Blue) और मिडनाइट ग्रे (Midnight Gray). 5G कनेक्टिविटी वाले इस स्मार्टफोन की कीमत 17,999 रुपये से शुरू हो रही है. मिड रेंज में ज्यादा स्पीड और रैम वाला बेहतर 5G स्मार्टफोन तलाश कर रहे ग्राहकों के लिए ये अच्छा विकल्प साबित हो सकता है.
Moto G62 5G स्मार्टफोन के दोनों ही वैरीएंट जल्द ही ऑनलाइन स्टोर फ्लिपकार्ट (Flipkart) के अलावा नजदीकी ऑफलाइन स्टोर से भी खरीदे जा सकेंगे. डिस्प्ले की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ 6.5 इंच का अल्ट्रा फुल-एचडी प्लस डिस्प्ले (6.55-inch FullHD) और IPS LCD Display होगा. OnePlus Nord CE 2 Lite 5G, Redmi Note 11 Pro और Poco X4 Pro की तर्ज पर इस फोन में भी काफी बेहतर परफार्मेंस देने वाला Qualcomm’s Snapdragon 695 प्रोसेसर मौजूद है. फ्रॉस्टेड ब्लू (Frosted Blue) और मिडनाइट ग्रे (Midnight Gray) कलर वाले Motorola G62 5G स्मार्टफोन की कीमत RAM के वैरीएंट के आधार पर अलग-अलग है. Motorola G62 5G स्मार्टफोन का 6GB RAM वैरीएंट Rs 17,999 और 8GB RAM वैरीएंट Rs 19,999 में खरीदा जा सकेगा.
15 हजार से कम कीमत में 5जी स्मार्टफोन, चेक करें फीचर्स
फोन की इंटर्नल स्टोरेज कैपेसिटी 128GB है. माइक्रो एसडी कार्ड (microSD card) की मदद से फोन की स्टोरेज क्षमता बढ़ाई जा सकगी. इसमें ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्राएड 12 मौजूद है. ग्राहकों के पास 6GB RAM वैरिएंट और 8GB RAM वैरीएंट दोनों फोन खरीदने का विकल्प होगा.
फोन के बैक पैनल पर ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है. 50 MP प्राइमरी सेंसर के साथ 8 MP के अल्ट्रा-वाइड लेंस और 2MP का मैक्रो सेंसर भी लगाया गया है. सेल्फी के लिए इस फोन में 16MP का फ्रंट कैमरा भी है. बेहतर साउंड क्वॉलिटी के लिए यह फोन डॉल्बी एटमॉस (Dolby Atmos) के साथ ही डुअल स्टीरियो स्पीकर्स (dual stereo speakers) से भी लैस है.
Samsung Galaxy Z Fold 4 और Galaxy Z Flip 4 स्मार्टफोन लॉन्च, मिलेंगे कई बेहतरीन फीचर्स
कनेक्टिविटी के लिए डुअल बैंड Wi-Fi, 4G LTE, ब्लूटूथ 5.1, 3.5mm का हेडफोन जैक और Type-C USB केबल की मदद ली जा सकेगी.
5,000mAh की बैटरी के कारण इस फोन को लंबे समय तक इस्तेमाल किया जा सकेगा. इतना ही नहीं, बैटरी को जल्दी चार्ज करने के लिए 20W के फास्ट चार्जर का इस्तेमाल भी किया जा सकता है.