scorecardresearch

Motorola G72 स्मार्टफोन भारत में 3 अक्टूबर को होगा लॉन्च, 108 MP प्राइमरी कैमरा के साथ मिलेगा ये फीचर

मोटोरोला का नया G सीरीज स्मार्टफोन Moto G72 भारत में 3 अक्टूबर को लॉन्च होगा. इसमें 108MP का शानदार कैमरा मिलेगा.

मोटोरोला का नया G सीरीज स्मार्टफोन Moto G72 भारत में 3 अक्टूबर को लॉन्च होगा. इसमें 108MP का शानदार कैमरा मिलेगा.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
smartphone

मोटोरोला का नया G सीरीज स्मार्टफोन जल्द होगा लॉन्च

मोटोरोला (Motorola) अपना G सीरीज का नया स्मार्टफोन Moto G72 भारत में 3 अक्टूबर 2022 को लॉन्च करेगी. इस नए स्मार्टफोन की लॉन्चिंग और फीचर्स के डिटेल ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर भी दिए गए हैं. मोटोरोला के इस नए G सीरीज स्मार्टफोन में 108MP के कैमरे के साथ ही 5000mAh की बैटरी भी लगी है. साथ ही इसमें 33W का फास्ट चार्जर भी दिया जा रहा है. लॉन्च के बाद मोटोरोला G72 स्मार्टफोन को ऑनलाइन स्टोर फ्लिपकार्ट पर भी खरीदा जा सकेगा. मोटोरोला G72 स्मार्टफोन ग्रे (Meteorite Grey) और ब्लू (Polar Blue) कलर्स में उपलब्ध होगा.

मोटोरोला के नए स्मार्टफोन में मिलेगा ये फीचर

मोटोरोला ने अपने अपकमिंग स्मार्टफोन के फीचर के बारे में जानकारी देते हुए बताया है कि Moto G72 का डिस्पले सेंटर पंच-होल पीओएलईडी (centre punch-hole pOLED) से लैस होगा, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz होगा. 1,300 निट्स ब्राइटनेस के साथ (nits brightness) इस नए फोन के डिसप्ले में HDR10 का सपोर्ट मिलेगा. मोटोरोला G72 स्मार्टफोन को अनलॉक और एक्सेस करने के लिए इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट स्कैनर (in-screen fingerprint scanner) और IP52-रेटेड वाटर रिपेलेंट (IP52-rated water-repellent) का सपोर्ट मिलेगा.

Advertisment

Flipkart पर भारी डिस्काउंट पाने का आज आखिरी मौका, 15 हजार से कम कीमत में खरीद सकते हैं ये 5G स्मार्टफोन

मोटोरोला G72 में 108MP मिलेगा प्राइमरी कैमरा

फोटोग्राफी के लिए मोटोरोला G72 स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप लगा होगा. जिसका प्राइमरी कैमरा 108MP का होगा. इसके अलावा एक अल्ट्रा-वाइड कैमरा लगा होगा. जिसमें दो सेंसर- डेप्थ सेंसर (depth sensor) और मैक्रो सेंसर (macro sensor) लगे होंगे. Moto G72 स्मार्टफोन में MediaTek Helio G99 चिपसेट का प्रोसेसर मिल सकता है. 6GB LPDDR4X RAM और 128GB स्टोरेज से लैस इस फोन में ऑउट ऑफ द बॉक्स Android 12 ऑपरेटिंग सिस्टम और 5,000mAh की बैटरी भी मिलेगी. 33W का फास्ट चार्जर भी फोन के साथ ही मिलेगा. इसमें Dolby Atmos सपोर्ट के साथ दो बड़ी साइज के स्पीकर लगे होंगे. 

Smartphones Motorola