scorecardresearch

Motorola Razr 40 Ultra: मोटोरोला का फोल्डेबल स्मार्टफोन Razr 40 Ultra 1 जून को होगा लॉन्च, Oppo Find N2C Flip से मुकाबला, चेक डिटेल

Motorola Razr 40 Ultra: गूगल के पिक्सल की तरह मोटोरोला के भी इस फोन की खूबियां पहले ही मार्केट में लीक हो गए थे.

Motorola Razr 40 Ultra: गूगल के पिक्सल की तरह मोटोरोला के भी इस फोन की खूबियां पहले ही मार्केट में लीक हो गए थे.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
moto-flip

Motorola Razr 40 Ultra: Moto Razr 40 Ultra के कम से कम तीन कलर ऑप्शन में उपलब्ध होने की उम्मीद है.

Motorola Razr 40 Ultra: मोटोरोला ने आधिकारिक तौर पर अपने मोस्ट-अवेटेड क्लैम-शेल स्टाइल फोल्डेबल स्मार्टफोन रेजर 40 अल्ट्रा (Razr 40 Ultra) के लॉन्च की तारीख की घोषणा कर दी है. मोटोरोला के आधिकारिक हैंडल से हाल ही में किए गए एक ट्वीट में, कंपनी ने घोषणा की कि नए डिवाइस से 1 जून को पर्दा उठेगा. स्मार्टफोन को शुरू में चीन और अमेरिका जैसे चुनिंदा बाजारों में लॉन्च किया जाएगा. भारत में इसकी जल्द लॉन्च होने की उम्मीद है. हालांकि कंपनी के तरफ इसपर अभी कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.

Oppo Find N2C Flip से मुकाबला

गूगल के पिक्सल की तरह मोटोरोला के भी इस फोन की खूबियां पहले ही मार्केट में लीक हो गई थीं. उसके अनुसार, Moto Razr 40 Ultra के कम से कम तीन कलर ऑप्शन में उपलब्ध होने की उम्मीद है. हालांकि, फोन की हाइलाइट इसका बड़ा डिस्प्ले होगा. फोन में 3.5 इंच की बड़ी कवर स्क्रीन होने की उम्मीद है. यह इसे बाजार में फ्लिप फोन के मौजूदा लाइनअप के बीच सबसे बड़ी कवर स्क्रीन में से एक बना देगा. इस सेगमेंट में इसका मुकाबला Oppo Find N2C Flip है, जिसमें 3.26 इंच का कवर डिस्प्ले है.

Advertisment

New Parliament Building: नए संसद भवन का पीएम मोदी 28 मई को करेंगे उद्घाटन, कांग्रेस ने कसा तंज

Motorola Razr 40 Ultra: खूबियां

मार्केट में अफवाहें चल रही हैं कि Moto Razr 40 Ultra उन दो फोल्डेबल डिवाइसों का हाई-एंड वर्जन होगा जिन्हें Motorola इस साल लॉन्च करने की योजना बना रहा है. इसके प्रीमियम डिज़ाइन और बड़ी कवर स्क्रीन के साथ, डिवाइस में क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 8 प्लस जेन 1 चिप भी देखने को मिल सकता है. उम्मीद की जा रही है कि यह वैरिएंट अधिक किफायती मूल्य में यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा.

Motorola