scorecardresearch

Moto X30 Pro: 200MP कैमरे वाला दुनिया का पहला मोबाइल लॉन्च, Moto X30 Pro में हैं कई और शानदार खूबियां

Moto X30 Pro स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 चिपसेट के साथ है जिसे 12GB तक LPDDR5 रैम के साथ जोड़ा गया है. इसमें 6.73-इंच FHD+ पोलेड डिस्प्ले है.

Moto X30 Pro स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 चिपसेट के साथ है जिसे 12GB तक LPDDR5 रैम के साथ जोड़ा गया है. इसमें 6.73-इंच FHD+ पोलेड डिस्प्ले है.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Moto X30 Pro

स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी Motorola ने अपने एक नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन Moto X30 Pro को लॉन्च कर दिया है.

Moto X30 Pro: स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी Motorola ने अपने एक नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन Moto X30 Pro को लॉन्च कर दिया है. इस स्मार्टफोन की खास बात यह है कि यह 200 मेगापिक्सल कैमरे वाला दुनिया का पहला स्मार्टफोन है. इसमें दमदार बैटरी बैकअप के साथ कई शानदार फीचर्स दिए गए हैं. इसमें साइड पर कर्व्ड डिस्प्ले दिया गया है. साथ ही बैक पैनल पर तीन इमेज सेंसर भी दिए गए हैं. इस स्मार्टफोन को चीन में लॉन्च किया गया है. आइए जानते हैं कि इसमें और कौन सी खूबियां हैं.

Motorola G62 5G launched : मोटोरोला का नया 5G स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, कीमत 17,999 रुपये से शुरू

Moto X30 Pro की कीमत

Advertisment

Motorola X30 Pro के बेस 8GB / 128GB मॉडल की कीमत CNY 3,699 (लगभग 43,600 रुपये) रखी गई है. Moto X30 Pro स्मार्टफोन के 12GB/256GB स्टोरेज वाले वर्ज़न की कीमत CNY 4,199 (लगभग 49,600 रुपये) और 12GB/512GB वाले वर्ज़न की कीमत CNY 4,499 (लगभग 53,150 रुपये) रखी गई है. हालांकि मोटोरोला ने भारत और अन्य बाजारों में Moto X30 Pro की कीमत और उपलब्धता के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है.

Zerodha का मोबाइल ऐप Kite हुआ डाउन, यूजर्स ने की ट्विटर पर शिकायत, कंपनी ने कहा- अब सब ठीक

Motorola X30 Pro: स्पेसिफिकेशन और खूबियां

  • Moto X30 Pro स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 चिपसेट के साथ है जिसे 12GB तक LPDDR5 रैम के साथ जोड़ा गया है. Motorola X30 Pro में 6.73-इंच FHD+ पोलेड डिस्प्ले है. इसमें 10-बिट पैनल में 144Hz रिफ्रेश रेट और 1,200 निट्स की पीक ब्राइटनेस है. इसमें आपको इन-बिल्ट फिंगरप्रिंट रीडर और HDR10+ सपोर्ट भी मिलता है.
  • फोटोग्राफी के लिए Moto X30 Pro में पीछे की तरफ ट्रिपल-कैमरा सेटअप है जिसमें OIS के साथ 200 MP का प्राइमरी Samsung ISOCELL HP1 सेंसर है. सेंसर डिफ़ॉल्ट रूप से 12.5 एमपी रिज़ॉल्यूशन में फ़ोटो कैप्चर करता है, लेकिन यह 200 एमपी रिज़ॉल्यूशन में भी फ़ोटो भी ले सकता है.
  • मेन कैमरे को 50 एमपी अल्ट्रावाइड शूटर और 12 एमपी टेलीफोटो यूनिट के साथ 2x ऑप्टिकल ज़ूम के साथ जोड़ा गया है.
  • सेल्फी कैमरे के लिए इसमें 60 MP Omnivision का OV60a सेंसर है. Moto X30 Pro में 4,500 एमएएच की बैटरी दी गई है और यह 125W वायर्ड चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग के साथ आता है.
  • कनेक्टिविटी विकल्पों में 4जी LTE, 5जी, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, और साथ ही इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट रीडर शामिल हैं.
Technology News Smartphones Technology Motorola