/financial-express-hindi/media/post_banners/mQFA8xjtdzPLeia2Tnbs.jpg)
JioAirWire वाईफाई डिवाइस अक्टूबर के आखिर तक लॉन्च हो सकती है.
जियो ने नए डिवाइस JioAirFibre को लाने का एलान कर दिया है. इस डिवाइस के आने बाद यूजर्स घर बैठे या ऑफिस में फाइबर केबल कनेक्शन के बिना 5G सर्विस का लाभ ले सकेंगे. जियो अपनी इस सर्विस को ट्रू 5G (True 5G) कह रही है. कंपनी अपनी इस सेवा को अक्टूबर के आखिर तक लॉन्च करने जा रही है. जिसके के बाद जियो एयर फाइबर (JioAirFibre) डिवाइस से Jio 5G सेवाएं ली जा सकेगी. सोमवार को इसका एलान खुद रिलायंस इंडस्ट्री (RIL) के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने कंपनी की 45वीं सालाना जनरल मीटिंग (AGM) में किया.
मुकेश अंबानी ने एजीएम में बताया कि जियो अल्ट्रा-अफार्डेबल सेवाएं मुहैया कराने के लिए गूगल के साथ 5G स्मार्टफोन पर लगातार काम कर रही है. इसके साथ ही कंपनी मोबाइल प्रोसेसर बनाने वाली मशहूर कंपनी क्वॉलकॉम (Qualcomm) के साथ भी काम कर रही है. अंबानी ने कहा कि उनकी कंपनी सिर्फ भारत में ही नहीं, बल्कि ग्लोबल लेवल पर 5G सेवाएं देने की तैयारी में जुटी हुई है.
JioAirFiber बिना वायर्स के Jio 5G यूजर्स को अल्ट्रा-हाई फाइबर जैसी स्पीड देगा. जियो एयर फाइबर की मदद से Jio 5G यूजर्स घर बैठे या ऑफिस में गीगाबीट-स्पीड इंटरनेट से कनेक्ट हो सकेंगे. यह अन्य पर्सनल Wi-Fi Hotspot डिवाइस की तरह काम करेगा. JioAirFibre को पूरी तरह से भारत में तैयार किया जा रहा है.
मुकेश अंबानी ने एजीएम में कहा कि JioAirFibre के अल्ट्रा-हाई-स्पीड ब्रॉडबैंड से बहुत कम समय में बड़ी संख्या में लोगों को एक साथ कनेक्ट किया जा सकेगा. इस वायरलेस ब्रॉडबैंड सेवा की शुरुआत के साथ ही भारत उन टॉप-10 देशों में शाामिल हो जाएगा, जहां केबल कनेक्शन के बिना अल्ट्रा हाई स्पीड ब्रॉडबैंड की सेवा उपलब्ध है. इसके अलावा रिलायंस जियो बहुत जल्द 10 हजार रुपये से कम कीमत में 5G स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है.
JioPhone 5G: आ रहा है जियो का सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन, कीमत हो सकती है 10 हजार से भी कम
Jकंपनी भारत में जियो 5G सर्विस की शुरुआत इस साल दिवाली के आसपास करना चाहती है. शुरुआत में यह सेवा दिल्ली, मुंबई, चेन्नई और कोलकाता जैसे प्रमुख महानगरों में मुहैया कराई जाएगी. उम्मीद है दिसंबर 2023 तक देशभर में लोगों को 5G सेवाएं मिलने लगेंगी. अंबानी ने यह भी कहा है कि कंपनी धीरे-धीरे 4G नेटवर्क पर निर्भरता पूरी तरह खत्म करके true-5G सर्विस की पेशकश करेगी.
रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन ने अपनी सालाना जनरल मीटिंग में कहा कि Jio ने स्वदेश में ही एक एंड-टू-एंड 5G स्टैक विकसित किया है, जो पूरी तरह से क्लाउड नेटिव, सॉफ्टवेयर डिफाइन्ड है. इसमें Quantum Security जैसे तमाम एडवांस फीचर का सपोर्ट भी है. यही कारण है कि इसे डिजिटल तरीके से आसानी से मैनेज किया जा सकता है. अंबानी ने कहा कि उनके 5G नेटवर्क की क्षमता ऐसी होगी, जिससे पहले ही दिन से करोड़ों यूजर उसका इस्तेमाल कर सकेंगे.