/financial-express-hindi/media/post_banners/2RViWlkCxxA0QXOs0RRf.jpg)
यह सेल 15 अगस्त 2019 तक चलेगी.
/financial-express-hindi/media/post_attachments/47Uidp5caj9CM4LKQBIY.jpg)
Reliance Sale: Reliance Digital ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर खास सेल का आयोजन किया है. रिलायंस डिजिटल (Reliance Digital) की 'डिजिटल सेल इंडिया' (Digital India Sale) के नाम से शुरू यह सेल 10 अगस्त से शुरू हो चुकी है. 'डिजिटल सेल इंडिया' 15 अगस्त तक चलेगी. इस सेल में HDFC बैंक के कार्ड से पेमेंट करने पर सभी कस्टमर्स को 10 फीसदी का अतिरिक्त कैशबैक और 5 फीसदी का रिलायंस डिजिटल कैशबैक मिलेगा. इसके अलावा सेल के दौरान इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम खरीदने पर ग्राहकों को 15 फीसदी तक का कैशबैक मिलेगा. इस सेल में इलेक्ट्रॉनिक्स, मोबाइल फोन्स, स्पीकर आदि पर प्रॉडक्ट्स पर डिस्काउंट मिलेगा. बता दें कि रिलायंस डिजिटल मुकेश अंबानी की रिलायंस रिटेल की सब्सिडियरी है इसलिए ऑफर देशभर के सभी रिलायंस डिजिटल स्टोर्स, 2200 से ज्यादा माई जियो स्टोर और ऑनलाइन वेबसाइट पर मिलेगा.
किस आइटम पर कितना डिस्काउंट
अलग-अलग कैटगरी पर रिलायंस सेल में अलग-अलग डिस्काउंट मिल रहा है. वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार हर कैटगरी पर मिलने वाला डिस्काउंट कुछ इस प्रकार है:
- स्मार्टफोन्स पर 50 फीसदी तक का डिस्काउंट
- एसी पर 53 फीसदी का तक डिस्काउंट
- ब्लुटूथ स्पीकर्स और हैडसेट्स पर 60 फीसदी तक का डिस्काउंट
- एक्सटर्नल डाटा स्टोरेज डिवाइस पर 72 फीसदी तक का डिस्काउंट
- टीवी ऑडियो और होम थीएटर पर 73 फीसदी तक का डिस्काउंट
- पर्सनल केयर प्रोडक्ट्स जैसे ट्रिमर, शेवर हेयर स्टाइलिंग पर 60 फीसदी तक का डिस्काउंट
- टीवी, LED पर 61 फीसदी का डिस्काउंट
नियम व शर्तें
- रिलायंस डिजिटल का 5 फीसदी कैशबैक पाने के लिए कस्टमर को 5 रुपये की शॉपिंग करनी पड़ेगी.
- 5 फीसदी कैशबैक कूपन की फॉर्म में मिलेगा जिसका इस्तेमाल 3 सितंबर 2019 से 30 सितबंर 2019 तक किया जा सकेगा.
- 1000 रुपये का कूपन रीडीम करने के लिए कम से कम 3 हजार की शॉपिंग करनी होगी.
- दो ऑपर्स को एक साथ इस्तेमाल किया जा सकता है.
- HDFC के क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड से पेमेंट करने पर 10 फीसदी का बैंक कैशबैक मिलेगा.
- यह ऑफर EMI ट्रांजेक्शन पर भी मिलेगा.
- यह ऑफर न्यूनतम 10 हजार रुपये की ट्रांजेक्श पर उपलब्ध होगा.
- EMI ट्रांजेक्शन पर अधिकतक 2500 और रेगुलर ट्रांजेक्शन पर अधिकतम 1750 रुपये का कैशबैक मिलेगा.