scorecardresearch

5G Service Launch In India : 5G से हासिल होंगे ये 5 टारगेट, देश में बढ़ेगा कारोबार, बढ़ेंगे जॉब के मौके

मुकेश अंबानी ने कहा कि “यह कहना अतिश्योक्ति नहीं होगी कि 5G सर्विस एक डिजिटल कामधेनु की तरह है, हमें जो कुछ भी चाहिए यह वह दे सकती है.”

मुकेश अंबानी ने कहा कि “यह कहना अतिश्योक्ति नहीं होगी कि 5G सर्विस एक डिजिटल कामधेनु की तरह है, हमें जो कुछ भी चाहिए यह वह दे सकती है.”

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Reliance Industries, Chairman, Managing Director, Mukesh Ambani, fifth generation, wireless services, available, affordable rates, 5G services, Ambani, sixth edition, India Mobile Congress

मुकेश अंबानी ने कहा कि देश में 5G सर्विस से बड़े बदलाव होंगे. यह कई सेक्टर्स के लिए क्रांतिकारी साबित होगा.

5G Service Launch In India : देश में आज यानी 1 अक्टूबर को प्रधानमंंत्री नरेन्द्र मोदी ने 5G इंटरनेट सेवा की आधिकारिक शुरुआत कर दी है. इस सर्विस की शुरुआत होने से डिजिटल प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करने वाले लोगों का 5G सर्विस का इंतजार खत्म हो गया है. 5G सर्विस के हाई स्पीड इंटरनेट सेवा इंफोर्मेशन सेक्टर समेत कई सेक्टर्स में क्रांति लाने वाली साबित होगी. पीएम मोदी ने प्रगति मैदान में आयोजित इंडियन मोबाइल कांग्रेस (IMC 2022) में 5G सर्विस का शुभारंभ किया. इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ ही केन्द्रीय दूरसंचार मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव, दूरसंचार राज्य मंत्री श्री देवुसिंह चौहान, रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन श्री मुकेश अंबानी और रिलायंस जियो के चेयरमैन आकाश अंबानी समेत टेलीकॉम सेक्टर के कई बड़ी हस्तियां शामिल हुई हैं.

मुकेश अंबानी ने किये कई बड़े एलान

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रिलायंस के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कहा कि देश में 5G सर्विस से बड़े बदलाव होंगे. यह कई सेक्टर्स के लिए क्रांतिकारी साबित होगा. उन्होंने कहा कि “भारतीय मोबाइल कांग्रेस के छठे संस्करण के आयोजन के लिए डीओटी और सीओएआई को मेरी हार्दिक बधाई, मैं आज पूरे दिल से कह सकता हूं कि भारतीय दूरसंचार उद्योग के रूप में, हमने जो प्रदर्शित किया है, उसपर मुझे बहुत गर्व है. COAI और DOT दोनों से मैं कह सकता हूं कि अब हम नेतृत्व को तैयार हैं और भारतीय मोबाइल कांग्रेस को अब एशियन मोबाइल कांग्रेस और ग्लोबल मोबाइल कांग्रेस बन जाना चाहिए.”

Advertisment

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 5G सर्विस लॉन्च की, सबसे पहले इन 13 शहरों में शुरू होगी सेवा

उन्होंने कहा कि “यह विशेष अवसर है क्योंकि हम आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं. हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने 2047 तक भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने का एक सपना देखा है. देश को उस लक्ष्य की ओर ले जाने के लिए मोदी सरकार ने हर नीति और हर कार्रवाई को कुशलता से तैयार किया है.”

मुकेश अंबानी ने कहा कि “भारत के 5G युग में तेजी से आगे बढ़ने के लिए उठाए गए कदम हमारे प्रधानमंत्री के दृढ़ संकल्पों का ही परिणाम है. यह खुशी की बात है क्योंकि 5G अगली पीढ़ी की कनेक्टिविटी तकनीक से कहीं बढ़कर है. यह एक बेसिक तकनीक है जो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, इंटरनेट ऑफ थिंग्स, रोबोटिक्स, ब्लॉकचैन और मेटावर्स जैसी अन्य परिवर्तनकारी तकनीकों की पूरी क्षमता को अनलॉक करती है.”

उन्होंने कहा कि “5G के "5 लक्ष्यों" की प्राप्ति के साथ ही यह हमारे राष्ट्र को बदल सकता है:-

  • 5G सर्विस और 5G डिजिटल सॉल्युशन्स, आम भारतीयों तक सस्ती और उच्ची गुणवत्ता वाली शिक्षा और स्कील डेवलपमेंट को पहुंचा सकते हैं. यह भारतीय युवाओं को विश्व स्तरीय क्षमताओं और दक्षताओं से लैस करके उनकी पूरी क्षमता को उभारने में मदद करेगा, ताकि वे अधिक सक्षम हों और भारत को विश्व स्तर पर प्रतिस्पर्धी बना सकें.
  • 5G सर्विस के जरिए बिना किसी अतिरिक्त निवेश के मौजूदा अस्पतालों को स्मार्ट अस्पतालों में बदलकर ग्रामीण और दूरदराज के क्षेत्रों में अच्छी स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जा सकेंगी. इसके माध्यम से देश में कहीं भी सर्वश्रेष्ठ डॉक्टरों की सेवाएं डिजिटल रूप में ली जा सकेंगी. इससे इलाज में होने वाली देरी तो घटेगी ही साथ ही बीमारी के इलाज की सटीकता में सुधार आयेगा. इसके जरिए रियल टाइम में निर्णय आसानी से लिये जा सकेंगे. यह सभी भारतीयों के स्वास्थ्य, धन और खुशियों में इजाफा करेगा.
  • 5G सर्विस से कृषि, सेवाओं, व्यापार, उद्योग, परिवहन और ऊर्जा इंफ्रा के डिजिटलीकरण और उनके डेटा प्रबंधन में तेजी लाई जा सकेंगी. इससे शहरी और ग्रामीण भारत के बीच की खाई को आसानी से पाटा जा सकता है. यह सभी आर्थिक गतिविधियों में भारी दक्षता पैदा करेगा, भारत को इनोवेशन्स का केंद्र बनाएगा और ग्लोबल वॉर्मिंग जैसे संकट को कम करने में भी मदद करेगा.
  • 5G छोटे पैमाने के औद्योगिक और वाणिज्यिक उद्यमों को उतने ही शक्तिशाली प्रोडक्टिविटी टूल्स उपलब्ध करा सकता है, जो बड़े उद्योग धंधों द्वारा उपयोग किए जाते हैं. यह भारत की अर्थव्यवस्था के सभी क्षेत्रों के आधुनिकीकरण और लाभप्रदता को बढ़ाएगा.
  • AI का इस्तेमाल हर क्षेत्र में बढ़ाकर 5G भारत को दुनिया की इंटेलिजेंस कैपिटल के रूप में उभरने में मदद कर सकता है. इससे भारत को हाई वैल्यू डिजिटल सॉल्युशन्स और सेवाओं का निर्यातक बनने में मदद मिलेगी.”

उन्होंने कहा कि “इन पांच लक्ष्यों को प्राप्त करने से हमारे देश में उद्योगों का तेजी से विकास होगा, जो और भी बड़े निवेश को आकर्षित करेगी और हमारे युवाओं के लिए लाखों नए रोजगार पैदा करेगा. जनसंख्या और डिजिटल टेक्नोलॉजी की संयुक्त शक्ति का उपयोग करके भारत दुनिया की अग्रणी डिजिटल सोसाइटी बन सकता है. 5G सर्विस के जरिए ग्रोथ और डेवलेपमेंट के दोहरे लक्ष्यों को एक साथ प्राप्त किया जा सकता है. भारत को मौजूदा 3 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था से 2047 तक 40-ट्रिलियन- डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने और प्रति व्यक्ति आय को 2,000 डॉलर से बढ़ाकर 20,000 डॉलर तक ले जाया जा सकता है.”

भारत ने 5G युग में रखा कदम, 10 गुना ज्यादा इंटरनेट स्पीड से लेकर मिलेंगे ये फायदे

5G सर्विस डिजिटल कामधेनु की तरह है

मुकेश अंबानी ने कहा कि “यह कहना अतिश्योक्ति नहीं होगी कि 5G एक डिजिटल कामधेनु की तरह है, हमें जो कुछ भी चाहिए यह वह दे सकती है.” अंबानी ने कहा कि “देश में 5G का रोलआउट भारत के दूरसंचार इतिहास में कोई सामान्य घटना नहीं है. यह 140 करोड़ भारतीयों की उम्मीदों और उच्च आकांक्षाओं को अपने कंधे पर उठाए हुए है. 5G भारत के ‘सब का डिजिटल साथ और सब का डिजिटल विकास’ की दिशा में मजबूत कदम उठाएगा. भारत ने भले ही थोड़ी देर से शुरुआत की हो, लेकिन हम दुनिया की तुलना में उच्च गुणवत्ता वाली और अधिक किफायती 5G सेवाओं को शुरू करेंगे.”

उन्होंने कहा कि “उनकी कंपनी Jio दिसंबर 2023 तक देश के हर शहर, हर तालुका और हर तहसील में 5G सर्विस को पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है. Jio की अधिकांश 5G भारत में विकसित की गई है, इसलिए आत्मनिर्भर भारत की मुहर इसपर लगी है.”

मुकेश अंबानी ने कहा कि “मैं दिल से गर्व की भावना व्यक्त करना चाहता हूं. वो गर्व जो हर भारतीय को महसूस हुआ है. पीएम मोदी के नेतृत्व ने विश्व स्तर पर भारत की प्रतिष्ठा, प्रोफ़ाइल और शक्ति को पहले से कहीं अधिक बढ़ाया है. आज की तेजी से बदलती दुनिया में भारत को शीर्ष पर चढ़ने से कोई रोक नहीं पाएगा, क्योंकि शीर्ष स्थान पर हमारा अधिकार है. भारत और भारतीय इससे कम पर समझौता नहीं कर सकते. भारतीय मोबाइल कांग्रेस में हम सभी आपको विश्वास दिलाते हैं कि हम एक साथ काम करेंगे और आपके मार्गदर्शन में हम उस शानदार भविष्य की ओर कदम बढ़ाएंगे, जो भविष्य हमारे महान राष्ट्र का इंतजार कर रहा है.”

Telecom Industry 5g Spectrum Narendra Modi Prime Minister Reliance Jio Reliance Jio Infocomm Mukesh Ambani 5g Telecom Reliance Industries