/financial-express-hindi/media/post_banners/AWhOFxSrS76uqgykjoNA.jpg)
नेटफ्लिक्स पर सब्सक्रिप्शन सबसे अधिक है लेकिन अमेजन प्राइम टीवी टॉप 5 में भी नहीं है.
/financial-express-hindi/media/post_attachments/0jdInLYcxSDptS1b1Juf.jpg)
पिछले दो साल में एंटरटेनमेंट के लिए लोगों ने टीवी, डेस्कटॉप या लैपटॉप की बजाय मोबाइल पर अधिक वक्त बिताना शुरू कर दिया है. एक सर्वे के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया, भारत, इंडोनेशिया, दक्षिण कोरिया औक थाईलैंड में यह चलन ज्यादा तेजी से बढ़ा. इन देशों के लोगों ने वीडियो स्ट्रीमिंग मोबाइल ऐप्स पर पिछले तीन साल में 140 फीसदी अधिक समय गुजारना शुरू कर दिया है. इसकी सबसे बड़ी वजह मोबाइल की छोटी स्क्रीन की वजह से कहीं भी लाने-जाने की सुविधा है. App Annie ने इस सर्वे को The State of Mobile 2019 रिपोर्ट में पब्लिश किया है. ऐप के जरिए ऑनलाइन वीडियो देखने का चलन भारत में पिछले दो साल में 185 फीसदी तक बढ़ा.
/financial-express-hindi/media/post_attachments/zrV3HyHtYuyMqjByteJk.jpg)
यूट्यूब पर लोगों ने सबसे अधिक वीडियो देखा
चीन को छोड़कर दुनिया भर के लोगों ने पिछले दो साल में सबसे अधिक वीडियोज यूट्यूब पर देखे. पिछले साल टॉप 5 वीडियो स्ट्रीमिंग ऐप्स के मामले में लोगों ने प्रत्येक 10 मिनट में 9 मिनट वीडियो यूट्यूब पर देखा. यूट्यूब का एक किड्स वर्जन है. इस पर भी ब्राजील, कनाडा और ऑस्ट्रेलिया के लोगों ने बहुत वीडियोज देखे.
/financial-express-hindi/media/post_attachments/BZXvRI4eBWkikEUK7RBw.jpg)
भारत में सबसे तेज बढ़ा कंज्यूमर स्पेंडिंग
टॉप 5 वीडियो स्ट्रीमिंग ऐप्स के सब्सक्रिप्शन पर खर्च पिछले साल बहुत तेजी से बढ़ा है. इसमें भी भारत सबसे आगे रहा और 2016 की तुलना में पिछले साल टॉप 5 वीडियो स्ट्रीमिंग ऐप्स पर भारतीयों ने करीब 600 फीसदी अधिक खर्च किया. वर्ल्डवाइड यह आंकड़ा 285 फीसदी रहा. इसमें भी नेटफ्लिक्स सबसे आगे रहा और अधिकतर देशों में यह लोगों की पहली पसंद रही.
/financial-express-hindi/media/post_attachments/GcTgK7NFUebMg0MBvJ1z.jpg)
नेटफ्लिक्स पर सबसे अधिक खर्च
पिछले साल दुनिया भर के लोगों ने टॉप 5 वीडियो स्ट्रीमिंग सर्विसेज के लिए 15.7 हजार करोड़ (220 करोड़ अमेरिकी डॉलर) का पेमेंट किया. इसमें भी सबसे अधिक पेमेंट लोगों ने नेटफ्लिक्स के लिए किया. टॉप 5 में स्पोर्ट्स के भी ऐप्स शामिल हैं. पिछले साल फीफा वर्ल्ड कप 2018 और 2018 विंटर ओलंपिक्स की वजह से भी स्पोर्ट्स ऐप के लिए लोगों ने सब्सक्रिप्शन लिया.
/financial-express-hindi/media/post_attachments/hc0ypTklLhb8sdQhir40.jpg)