/financial-express-hindi/media/post_banners/a7FsEQELhu5TgiPSwj0L.jpg)
मोबाइल यूजर्स को अब कुछ चुने हुए प्लान पर ओटीटी स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स (Netflix) का एक्सेस फ्री मिलेगा.
मोबाइल यूजर्स के लिए अच्छी खबर है. मोबाइल यूजर्स को अब कुछ चुने हुए प्लान पर ओटीटी स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स (Netflix) का एक्सेस फ्री मिलेगा. इस खास ऑफर की पेशकश देश की दूसरी सबसे बड़ी टेलिकॉम सेवा कंपनी एयरटेल (Airtel) ने की है. एयरटेल (Airtel) ने अपने ग्राहकों को सब्सक्रिप्शन बेस्ड ओटीटी प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स (Netflix subscription free ) की सेवाएं फ्री में देने का ऑफर पेश किया है. यह मुफ्त सुविधा कंपनी अपने कुछ चुने हुए प्लान पर दे रही है. फिलहाल एयटेल के साथ नेटफ्लिक्स का फ्री सब्सक्रिप्शन एयरटेल के पोस्टपेड ग्राहकों को दिया जा रहा है.
1199 रुपये के पोस्टपेड प्लान पर मिल रही है ये सुविधाएं
एयरटेल अपने पोस्टपेड ग्राहकों को 1199 रुपये के प्लान में एक रेगुलर कनेक्शन और दो एड-ऑन कनेक्शन दे रही है. यानी इस कनेक्शन के तहत एक ओरिजनल सब्सक्राइबर और उनके परिवार के दो और सदस्यों को मिलाकर तीन पोस्टपेड कनेक्शन मिलते हैं. ये तीनों ही लोग अब इस खास ऑफर के जरिए फ्री नेटफ्लिक्स बेसिक सब्सक्रिप्शन का मजा भी ले सकते हैं. इस प्लान पर एयरटेल अपने ग्राहकों को एक महीने की वैलिडिटी के साथ 150GB डेटा दे रही है. जिसमें डाटा रोलओवर की सुविधा भी दी जा रही है. यानी अगर एक महीने में फुल डेटा का इस्तेमाल नहीं हुआ तो बचा हुआ डेटा अगले महीने में भी इस्तेमाल किया जा सकता है. यानी अगर पहले महीने का पूरा डेटा बचा रहे तो अगले महीने 150 की जगह 300 जीबी डेटा मिलेगा. इसके अलावा 1199 रुपये के प्लान में पोस्टपेड यूजर को अनलिमटेड कॉलिंग, 100 SMS/day और Netflix Basic के अलावा Disney+ Hotstar और Amazon Prime का सब्सक्रिप्शन भी मुफ्त में दिया जा रहा है.
1599 रुपये के पोस्टपेड प्लान पर मिल रही है ये सुविधाएं
एयरटेल के 1599 रुपये के प्लान में पोस्टपेड यूजर को एक महीने की वैलिडिटी के साथ 250GB डेटा, रोलओवर की सुविधा के साथ मिल रहा है. फ्री OTT प्लेटफार्म के सब्सक्रिप्शन की बात करें तो इसमें Netflix का Standard सब्सक्रिप्शन मिलेगा. इसके अलावा अनलिमिटेड कॉलिंग, 100 SMS/day, Disney+ Hotstar और Amazon Prime का मुफ्त सब्सक्रिप्शन इस प्लान में भी शामिल है.
नेटफ्लिक्स अमेरिका की प्रमुख सब्सक्रिप्शन स्ट्रीमिंग सर्विस और प्रोडक्शन कंपनी है, जिसके भारत में चार तरह के सब्सक्रिप्शन प्लान मौजूद हैं. ये प्लान हैं Mobile, Basic, Standard और Premium. इनमें से हरेक प्लान में वीडियो क्वॉलिटी और एड-ऑन कनेक्शन स्क्रीन की सुविधा के आधार पर सब्सक्रिप्शन फीस अलग-अलग रखी गई है.