/financial-express-hindi/media/post_banners/JTMgbWP84APLjZR6nzVK.jpg)
Anyone in India can watch all the blockbuster films, series, documentaries and reality shows for two whole days, the company said in a blog post on Friday.
नेटफ्लिक्स (Netflix) दुनिया के सबसे बड़े स्ट्रीमिंग सविसेज में से एक है और आपको एक वीकेंड के लिए इसका एक्सेस मुफ्त में मिल सकता है. नेटफ्लिक्स 5 दिसंबर से 6 दिसंबर को स्ट्रीमफेस्ट का आयोजन कर रहा है. इस वीकेंड में भारत में किसी भी व्यक्ति को नेटफ्लिक्स का फ्री एक्सेस मिलेगा. आपको स्ट्रीमफेस्ट के लिए साइन अप करते समय किसी क्रेडिट या डेबिट कार्ड की जानकारी साझा करने की जरूरत नहीं होगी.
यह ध्यान रखें कि यह केवल उन लोगों के लिए है, जो सदस्य नहीं हैं, और उन्होंने सर्विस के लिए साइन अप नहीं किया है. नेटफ्लिक्स के प्लान 199 रुपये प्रति महीने से शुरू है. 199 रुपये का प्लान केवल मोबाइल के लिए है. अधिकतम प्लान 799 रुपये प्रति महीने प्रीमियम प्लान के लिए है.
फ्री नेटफ्लिक्ल एक्सेस करने के लिए क्या तारीखें हैं ?
नेटफ्लिक्स एक वीकेंड के लिए मुफ्त है. यह 5 और 6 दिसंबर को होगा. फ्री एक्सेस का समय 5 दिसंबर को 12.01am पर आधी रात में शुरू होगा और 6 दिसंबर की रात 11.59 बजे तक चलेगा. नेटफ्लिक्स ने कहा कि भारत में कोई भी व्यक्ति सर्विस को एक्सेस कर पाएगा और मुफ्त में सभी केंटेंट लाइब्रेरी को देख सकेगा. इसमें कोई पाबंदी नहीं है.
नेटफ्लिक्स स्ट्रीमफेस्ट के लिए कैसे साइन अप करें ?
अगर आपको फ्री नेटफ्लिक्स चाहिए, तो Netflix.com/StreamFest पर जाएं.
आप एंड्रॉयड ऐप को भी डाउनलोड कर सकते हैं.
फिर अपने नाम, ईमेल या फोन नंबर और पासवर्ड के साथ साइन अप करें. आप बिना किसी भुगतान किए स्ट्रीमिंग को शुरू कर पाएंगे.
PUBG Mobile India: इस पॉपुलर गेम की भारत में फिर होने जा रही है एंट्री, यहां जानें सबकुछ
नेटफ्लिक्स को फ्री एक्सेस करने का दूसरा तरीका
वोडाफोन के पोस्टपेड यूजर्स एक साल के लिए मुफ्त नेटफ्लिक्स ले सकते हैं. लेकिन इसके लिए, आपको 1099 रुपये प्रति महीने का प्लान लेना होगा, जिसका छह महीने का लॉक-इन पीरियड होता है. प्लान में एक साल का नेटफ्लिक्स मुफ्त मिलता है और कुल बेनेफिट 5,988 रुपये प्रति साल का है. इसमें वोडाफोन पोस्टपेड के साथ 499 रुपये वाले प्लान का फ्री एक्सेस मिलेगा.