/financial-express-hindi/media/post_banners/HlPrw5EUYcNB9M34otQg.jpg)
How to use ‘profile transfer’ feature on Netflix before its password-sharing crackdown comes into effect
Netflix new Profile Transfer Launched : नेटफ्लिक्स (Netflix) ने अपने यूजर्स के लिए प्रोफाइल ट्रांसफर (Profile Transfer) फीचर लॉन्च कर दिया है. नए फीचर के आ जाने के बाद नेटफ्लिक्स यूजर्स को काफी सहूलियत होगी. उन्हें अपनी व्यूइंग हिस्ट्री, पंसदीदा वीडियो और शो की सेव लिस्ट, सेव गेम्स समेत बाकी सेटिंग नए प्रोफाइल पर भी आसानी से मिल सकेगी. पहले से नेटफ्लिक्स का सब्सक्रिप्शन लिए यूजर्स को अब अपना नया अकाउंट बना सकेंगे. उन्हें नए सिरे से प्रोफाइल बनाने की जरुरत नहीं होगी. वह इस नए फीचर की मदद से अपनी प्रोफाइल ट्रांसफर कर सकेंगे. हालांकि इसमें कुछ समय लग सकता है. उम्मीद है कि यूजर्स को सेटिंग याद रखने की जरूरत नहीं पड़ेगी. जिन सब्सक्राइबर्स के लिए ये फीचर उपलब्ध है उन्हें नेटफ्लिक्स यूजर्स को इमेल के जरिए सूचना दी है. इस फीचर को जब चाहे नेटफ्लिक्स यूजर्स सेटिंग ऑप्शन के जाकर अपनी प्रोफाइल के लिए बंद भी कर सकते हैं.
प्रोफाइल ट्रांसफर फीचर ऐसे करें एक्टिवेट
प्रोफाइल ट्रांसफर करने की जानकारी देते हुए नेटफ्लिक्स ने कहा है कि यूजर ‘ट्रांसफर प्रोफाइल’ ऑप्शन पर जाकर ऑन कर सकते हैं. इसके लिए यूजर को ऐप के होमपेज पर नजर आ रहे मेनू को ड्राप-डाउन करना होगा. उसके बाद अपना प्रोफाइल बनाने या फिर पहले से बने प्रोफाइल को नए प्रोफाइल में ट्रांसफर करने के लिए संबंधित गाइडलाइन का पालन करना होगा.
नेटफ्लिक्स का ‘ट्रांसफर प्रोफाइल’ फीचर उन यूजर्स को खासा पसंद आएगा जो अपने दोस्तों या पार्टनर के साथ अपनी व्यूइंग हिस्ट्री, फिल्मों या सीरीयल शो या वेब सीरीज की लिस्ट अपनी मर्जी से साझा करने के लिए राज़ी होते हैं. दरअसल इस फीचर की मदद से वह आसानी से अपनी प्रोफाइल ट्रांसफर कर सकेंगे. जिन यूजर्स को बार-बार एक ही नाम की प्रोफाइल देखकर अजीब लगता है. उनके लिए भी ये खास है. अब ऐसे यूजर्स बिना डाटा खोए नेटफ्लिक्स पर आसानी से नए अकाउंट में प्रोफाइल ट्रांसफर कर सकते है.
(Article : Priya Pathak)