scorecardresearch

Netflix नए लाइवस्ट्रीमिंग फीचर पर कर रहा है काम, देख सकेंगे लाइव कंटेंट

डेडलाइन के मुताबिक, इस लाइवस्ट्रीमिंग फीचर के तहत यूजर्स को नेटफ्लिक्स पर स्टैंड-अप स्पेशल्स और लाइव कंटेंट देखने का विकल्प मिलेगा.

डेडलाइन के मुताबिक, इस लाइवस्ट्रीमिंग फीचर के तहत यूजर्स को नेटफ्लिक्स पर स्टैंड-अप स्पेशल्स और लाइव कंटेंट देखने का विकल्प मिलेगा.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
Netflix plans to check subscriber base decline with livestreaming service feature for stand-up specials

पॉपुलर OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (Netflix) अपने यूजर्स के लिए एक नए फीचर लाइवस्ट्रीमिंग ऑप्शन पर काम कर रहा है.

Netflix New Feature: पॉपुलर OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (Netflix) अपने यूजर्स के लिए एक नए फीचर लाइवस्ट्रीमिंग ऑप्शन पर काम कर रहा है. हॉलीवुड एंटरटेनमेंट से जुड़ी वेबसाइट डेडलाइन के मुताबिक, इस फीचर के तहत यूजर्स को नेटफ्लिक्स पर स्टैंड-अप स्पेशल्स और दूसरी तरह का लाइव कंटेंट देखने का विकल्प मिलेगा. फिलहाल नेटफ्लिक्स पर लाइव शोज देखने का विकल्प नहीं है. नेटफ्लिक्स अपने सब्सक्राइबर्स की संख्या बढ़ाने और शेयरों के दाम में आई गिरावट को रोकने के लिए लाइवस्ट्रीमिंग फीचर शुरू करने की तैयारी में है. हालांकि, अभी इस बात का खुलासा नहीं हुआ है कि इस फीचर को कब तक लॉन्च किया जाएगा. बता दें कि नेटफ्लिक्स के सबसे बड़े कंपिटिटर में से एक डिज्नी प्लस पर पहले से ही लाइवस्ट्रीम फीचर उपलब्ध है.

कंपनी लाइव कॉमेडी स्पेशल के लिए भी इस फीचर का इस्तेमाल कर सकती है. नेटफ्लिक्स ने अपना पहला इन-पर्सन और लाइव कॉमेडी फेस्टिवल – ‘नेटफ्लिक्स इज ए जोक फेस्ट’ आयोजित किया. यह कार्यक्रम लॉस एंजिल्स में हुआ और कई दिनों तक चला, जिसमें बिल बूर, अली वोंग, जॉन मुलैनी और जेरी सीनफेल्ड जैसे 130 से अधिक कॉमेडियन शामिल थे. यूजर्स को ये परफॉर्मेंसेज रियल-टाइम में देखने का विकल्प मिलेगा.

Advertisment

FPI की बिकवाली जारी, मई में शेयर बाजारों से निकाले 25,200 करोड़, जानिए क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स

डिज्नी प्लस में यह फीचर पहले से मौजूद

नेटफ्लिक्स के सबसे बड़े कंपिटिटर में से एक डिज्नी प्लस पर पहले से ही लाइवस्ट्रीम फीचर उपलब्ध है. पहली बार इस प्लेटफॉर्म पर फरवरी में एकेडमी अवार्ड्स को स्ट्रीम किया गया था. इसमें सेलिब्रिटी डांस कंपटीशन डांसिंग विद द स्टार्स को भी इस साल के अंत में लाइव सीरिज के रूप में शुरू किया जाएगा.

CNG Price Hike: सीएनजी ने और भड़काई महंगाई की आग, दिल्ली में 73 तो कानपुर में 85 रुपये के पार, ये रही नई रेट लिस्ट

पासवर्ड शेयरिंग पर भी रोक लगाने की है तैयारी

दिग्गज कंपनी नेटफ्लिक्स पासवर्ड शेयरिंग पर रोक लगाने के लिए भी नए फीचर पर काम कर रहा है. अपनी हालिया कमाई रिपोर्ट में, नेटफ्लिक्स ने एक दशक में पहली बार अपने यूजरबेस और सब्सक्राइबर काउंट में कमी होने की बात कही है. वहीं, दूसरी ओर डिज़नी प्लस ने मार्च तिमाही में 7.9 मिलियन नए यूजर्स जोड़े हैं. सब्सक्राइबर्स और रेवेन्यू में गिरावट का मुकाबला करने के लिए नेटफ्लिक्स की योजना 2022 के अंत तक कम कीमत वाले ऐड-सपोर्टेड प्लान पेश करने की है.

Technology News Netflix Technology