scorecardresearch

इस वीकेंड फ्री में देखें Netflix पर अपनी पसंदीदा मूवीज, ऐसे उठाएं फायदा

नेटफ्लिक्स (Netflix) दुनिया के सबसे बड़े स्ट्रीमिंग सविसेज में से एक है और आपको इस वीकेंड के लिए इसका एक्सेस मुफ्त में मिल सकता है.

नेटफ्लिक्स (Netflix) दुनिया के सबसे बड़े स्ट्रीमिंग सविसेज में से एक है और आपको इस वीकेंड के लिए इसका एक्सेस मुफ्त में मिल सकता है.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
netflix streamfest free offer available for this weekend know how to avail offer how to signup

नेटफ्लिक्स (Netflix) दुनिया के सबसे बड़े स्ट्रीमिंग सविसेज में से एक है और आपको इस वीकेंड के लिए इसका एक्सेस मुफ्त में मिल सकता है.

How to access Netflix free: नेटफ्लिक्स (Netflix) दुनिया के सबसे बड़े स्ट्रीमिंग सविसेज में से एक है और आपको इस वीकेंड के लिए इसका एक्सेस मुफ्त में मिल सकता है. नेटफ्लिक्स 5 और 6 दिसंबर को स्ट्रीमफेस्ट का आयोजन कर रहा है. इस वीकेंड में भारत में किसी भी व्यक्ति को नेटफ्लिक्स का फ्री एक्सेस मिलेगा. आपको स्ट्रीमफेस्ट के लिए साइन अप करते समय किसी क्रेडिट या डेबिट कार्ड की जानकारी साझा करने की जरूरत नहीं होगी.

यह ध्यान रखें कि यह केवल उन लोगों के लिए है, जो सदस्य नहीं हैं, और उन्होंने सर्विस के लिए पहले से साइन अप नहीं किया है. नेटफ्लिक्स के प्लान 199 रुपये प्रति महीने से शुरू है. 199 रुपये का प्लान केवल मोबाइल फोन के लिए है. अधिकतम प्लान 799 रुपये प्रति महीने प्रीमियम प्लान के लिए है. यह ऑफर 6 दिसंबर की रात 11.59 बजे तक चलेगा. नेटफ्लिक्स ने कहा है कि भारत में कोई भी व्यक्ति सर्विस को एक्सेस कर पाएगा और मुफ्त में सभी केंटेंट लाइब्रेरी को देख सकेगा. इसमें कोई पाबंदी नहीं है.

Netflix स्ट्रीमफेस्ट के लिए कैसे साइन अप करें ?

Advertisment
  • अगर आपको फ्री नेटफ्लिक्स चाहिए, तो Netflix.com/StreamFest पर जाएं.
  • आप एंड्रॉयड ऐप को भी डाउनलोड कर सकते हैं.
  • फिर अपने नाम, ईमेल या फोन नंबर और पासवर्ड के साथ साइन अप करें. आप बिना किसी भुगतान किए स्ट्रीमिंग को शुरू कर पाएंगे.

WhatsApp यूजर्स ध्यान दें! अगर नहीं उठाया ये स्टेप तो डिलीट हो जाएगा अकाउंट

Netflix को फ्री एक्सेस करने का दूसरा तरीका

वोडाफोन आइडिया के पोस्टपेड यूजर्स एक साल के लिए मुफ्त नेटफ्लिक्स ले सकते हैं. लेकिन इसके लिए, आपको 1099 रुपये प्रति महीने का प्लान लेना होगा, जिसका छह महीने का लॉक-इन पीरियड होता है. प्लान में एक साल का नेटफ्लिक्स मुफ्त मिलता है और कुल बेनेफिट 5,988 रुपये प्रति साल का है. इसमें वोडाफोन पोस्टपेड के साथ 499 रुपये वाले प्लान का फ्री एक्सेस मिलेगा.

Netflix