/financial-express-hindi/media/post_banners/3ATZSiFz4WkmSr060Xiw.jpg)
आल्ट बैज के बाद अब ट्विटर एक नए फीचर पर काम कर रही है जिसके तहत ट्वीट करने के बाद भी यूजर्स इसे एडिट कर सकेंगे.
Twitter New Feature: माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर (Twitter) ने अपने आल्ट बैज और इमेज डिस्क्रिप्शन फीचर में सुधार के साथ दुनिया भर में रोल आउट कर दिया है. इन दोनों एक्सेसिबिलिटी फीचर से यूजर्स के लिए आल्ट टैक्स डिस्क्रिप्शन अधिक महत्वपूर्ण हो जाएगा. ट्विटर पर जिस इमेज में टेक्स डिस्क्रिप्शन होगा, उस पर एक बैज ALT होगा. इस बैज पर क्लिक करने पर डिस्क्रिप्शन दिखेगा. ट्विटर ने सबसे पहले इस बदलाव का ऐलान पिछले महीने किया था और अब इसे रोल आउट कर दिया गया है.
ट्विटर ने इसे रोल आउट करने की जानकारी अपने एक्सेसिबिलिटी अकाउंट (@TwitterA11y) से दी है. माइक्रोब्लॉगिंग साइट ने लिखा है कि पिछले एक महीने में बग्स को फिक्स किया गया और जिन थोड़े लोगों के लिए इसे रिलीज किया गया था, उनसे फीडबैक लिया गया.
As promised, the ALT badge and exposed image descriptions go global today.
— Twitter Accessibility (@TwitterA11y) April 7, 2022
Over the past month, we fixed bugs and gathered feedback from the limited release group. We're ready. You're ready. Let's describe our images! Here's how: https://t.co/bkJmhRpZPghttps://t.co/ep1ireBJGt
ऐसे जोड़ सकते हैं इमेज डिस्क्रिप्शन
ट्विटर ने किसी ब्लॉगपोस्ट के इमेज में डिस्क्रिप्शन को जोड़ने के स्टेपवाइज तरीका भी बताया है.
- किसी इमेज को अपलोड करने के बाद इसके नीचे ऐड डिस्क्रिप्शन को सेलेक्ट करें.
- टेक्स बॉक्स में इमेज डिस्क्रिप्शन भरें. बॉक्स के कोने में कैरेक्टर काउंट दिखेगा. इस बॉक्स में अधिकतम 1000 कैरेक्टर्स में इमेज को डिस्क्राइब कर सकेंगे.
- सेव पर क्लिक करें और इसके बाद इमेज के एक कोने पर आल्ट बैज दिखने लगेगा.
- इसके बाद ट्वीट कर दें.
- अब अगर कोई यूजर आल्ट बैज पर क्लिक करता है तो उसे स्क्रीन पर डिस्क्रिप्शन दिखाई देगा.
इस बदलाव के पहले क्या थी स्थिति
ट्विटर के इस नए फीचर के रोल आउट होने से पहले बिना स्क्रीन रीडर्स के आल्ट टेक्स्ट डिस्क्रिप्शंस तक यूजर्स का एक्सेस नहीं था. ट्विटर ने करीब छह साल पहले इमेज डिस्क्रिप्शंस को लॉन्च किया था लेकिन इसे कैसे जोड़ना है, इसे खोजना बहुत कठिन था. कंपनी के भी पास इस दिक्कत पर काम करने के लिए 2020 के आखिरी महीनों तक डेडिकेटेड एक्सेसिबिलिटी टीम नहीं थी.
अब क्या आने वाला है ट्विटर में नया?
आल्ट बैज के बाद अब ट्विटर एक नए फीचर पर काम कर रही है जिसके तहत ट्वीट करने के बाद भी यूजर्स इसे एडिट कर सकेंगे. इस फीचर के जरिए यूजर्स टाइपो या एरर को बिना रीट्वीट, रिप्लाईज या लाइक खोए ठीक कर सकेंगे. कंपनी इसे ट्विटर के ब्लू सब्सक्राइबर्स के साथ टेस्टिंग शुरू कर सकती है.
Twitter ला रहा है खास फीचर, यूजर्स के लिए लॉन्च होगा एडिट बटन, क्या एलन मस्क के पोल का है असर?