scorecardresearch

नए आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ज्वॉइन किया Koo, पहले पोस्ट में कहा- नए नियम सोशल मीडिया को यूजर्स के लिए बनाएंगे सुरक्षित

नए सूचना और आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने स्वदेशी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'Koo' ज्वॉइन किया है.

नए सूचना और आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने स्वदेशी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'Koo' ज्वॉइन किया है.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
new IT minister ashwini vaishnav joins koo

नए सूचना और आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने स्वदेशी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'Koo' ज्वॉइन किया है.

मोदी सरकार में नए सूचना और आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने रविवार को स्वदेशी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'Koo' ज्वॉइन किया है. अश्विनी वैष्णव ने कू पर पहली पोस्ट नए आईटी नियमों को लेकर की, जिसमें उन्होंने नियमों को सशक्त और यूजर्स को संरक्षित रखने वाला बताया है. आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने Koo पर की गई पहली पोस्ट में लिखा कि उन्होंने राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर के साथ सूचना प्रौद्योगिकी नियम 2021 के कार्यान्वयन और अनुपालन की समीक्षा की.

पोस्ट में उन्होंने कहा कि नए नियम यूजर्स को सशक्त और संरक्षित करेंगे. साथ ही भारत में एक सुरक्षित और जिम्मेदार सोशल मीडिया का माहौल सुनिश्चित करेंगे.

Advertisment

आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव कू पर यह पोस्ट तब की है, जब रविवार को ट्विटर इंडिया ने लंबी तनातनी के बाद आखिरकार नए आईटी नियमों का पालन करते हुए भारत में विनय प्रकाश को शिकायत अधिकारी नियुक्त कर दिया गया.

Twitter ने विनय प्रकाश को रेजिडेंट ग्रीवांस ऑफिसर किया नामित, कप्लायंस रिपोर्ट भी पब्लिश की

Koo क्या है?

यह ट्विटर की तरह एक माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म है. यह एक वेबसाइट के तौर पर और iOS और गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है. आप यहां सार्वजनिक तौर पर अपने विचारों को पोस्ट कर सकते हैं और दूसरे यूजर्स को फॉलो भी कर सकते हैं. एक फीड में दूसरे यूजर्स की पोस्ट दिखती हैं. यहां कैरेक्टर लिमिट 400 है. व्यक्ति अपने मोबाइल नंबर का इस्तेमाल करके कू के लिए साइन अप कर सकता है. यूजर्स के पास अपने फेसबुक, LinkedIn, यूट्यूब और ट्विटर फीड को भी कू प्रोफाइल से लिंक करने का विकल्प मौजूद रहता है.

Koo App