/financial-express-hindi/media/post_banners/QZYDDBMrJshbPLn4yhgr.jpg)
Jio ने इस साल की शुरुआत में JioPhone नेक्स्ट के साथ स्मार्टफोन मार्केट में एंट्री की थी. (Image Source: Jio)
Jio Phone 5G Features Leak: Jio ने इस साल की शुरुआत में JioPhone नेक्स्ट के साथ स्मार्टफोन मार्केट में एंट्री की थी. कंपनी ने पिछले महीने अपनी AGM में संकेत दिया था कि वह Google के साथ पार्टनरशिप में अधिक 5G किफायती स्मार्टफोन बनाएगी, हालांकि इसके बारे में कोई और डिटेल नहीं दी गई. अब इस स्मार्टफोन से जुड़ी कुछ और जानकारी सामने आई है. 91mobiles द्वारा एक्सेस की गई एक लीक फर्मवेयर रिपोर्ट के अनुसार, Jio के आगामी फोन का कोडनेम 'गंगा' (Ganga) है, जिसका मॉडल नंबर LS1654QB5 है, और इसे LYF के साथ मिलकर लॉन्च किया जाएगा.
Jio Phone 5G: मिलेंगे ये फीचर्स
लीक से पता चलता है कि इस स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 480 चिपसेट, 4GB रैम और डुअल कैमरा होगा. स्मार्टफोन के 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.5-इंच HD+ LCD स्क्रीन के साथ आने की उम्मीद है. यह फोन संभवतः क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 480 चिप द्वारा संचालित होगा जिसे 4GB LPDDR4X रैम और 32GB स्टोरेज के साथ जोड़ा जाएगा. आज आने वाले ज्यादातर स्मार्टफोन की तरह, JioPhone 5G में पीछे की तरफ डुअल कैमरा हो सकता है, जिसमें 13MP का मेन लेंस और 2MP का सेकेंडरी लेंस दिए जाने की उम्मीद है.
Home Loan Calculator: RBI ने महंगा किया कर्ज, आपके होम और ऑटो लोन की बढ़ेगी EMI, लेकिन कितनी
Jio Phone 5G: कैमरा, कीमत और बैटरी
इसमें 8MP का फ्रंट कैमरा दिए जाने की उम्मीद है. फोन में एंड्रॉयड 12 दिया जा सकता है. कनेक्टिविटी फीचर्स में वाई-फाई 802.11 a/b/g/n, ब्लूटूथ 5.1, और सिंटिएंट NDP115 ऑलवेज़-ऑन AI प्रोसेसर शामिल हैं. इसके अलावा, इस स्मार्टफोन को 5000mAh की बैटरी के साथ पेश किया जा सकता है. अपकमिंग JioPhone 5G की कीमत 12,000 रुपये से कम होने की उम्मीद है. काउंटरपॉइंट रिसर्च की हालिया प्रकाशित रिपोर्ट में कहा गया है कि फोन की कीमत 8000 रुपये से 12,000 रुपये के बीच हो सकती है. पहले इसकी कीमत 10 हजार रुपये से कम होने के संकेत दिए गए थे, इस हिसाब से इसकी कीमत ज्यादा हो सकती है.