scorecardresearch

Samsung Galaxy S22 Series: गैलेक्सी एस22 सीरीज की प्री-बुकिंग अगले हफ्ते होगी शुरू, कंपनी दे रही ये खास ऑफर

Samsung Galaxy S22 Series: सैमसंग ने गैलेक्सी एस22 सीरीज को लेकर आज अहम ऐलान किया है.

Samsung Galaxy S22 Series: सैमसंग ने गैलेक्सी एस22 सीरीज को लेकर आज अहम ऐलान किया है.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
new smartphone launches Samsung Galaxy S22 Galaxy S22plus Galaxy S22 Ultra India sale date pre-booking offers announced Check here details

सैमसंग ने गैलेक्सी एस22 सीरीज के प्री-बुकिंग के लिए ऑफर्स का भी ऐलान किया है. (Image- Reuters)

Samsung Galaxy S22 Series: सैमसंग ने गैलेक्सी एस22 सीरीज को लेकर आज (18 फरवरी) अहम ऐलान किया है. कंपनी के ऐलान के मुताबिक सैमसंग के गैलेक्सी एस22, गैलेक्सी एस22+ और गैलेक्सी एस22 अल्ट्रा की बिक्री अगले महीने 11 मार्च से शुरू होगी. इन स्मार्टफोन की प्री-बुकिंग अगले हफ्ते 23 फरवरी से शुरू हो जाएगी और 10 मार्च तक विंडो खुला रहेगा. इसके अलावा सैमसंग ने गैलेक्सी एस22 सीरीज के प्री-बुकिंग के लिए ऑफर्स का भी ऐलान किया है.

ऐसे कर सकते हैं बुकिंग

  • गैलेक्सी एस22, गैलेक्सी एस22+ और एस22 अल्ट्रा की प्री-बुकिंग्स 23 फरवरी से शुरू होगी.
  • गैलेक्सी एस22 सीरीज के स्मार्टफोन को बड़े खुदरा आउटलेट्स और सैमसंग एक्सक्लूसिव स्टोर्स के जरिए ऑफलाइन प्री-बुक कर सकते हैं.
  • सैमसंग ऑनलाइन स्टोर और अमेजन इंडिया पर इन स्मार्टफोन को ऑनलाइन बुक कर सकते हैं.
  • गैलेक्सी एस22 सीरीज के लिए प्री-बुकिंग विंडो 10 मार्च तक खुला रहेगा.
Advertisment

Water Taxi Service in Mumbai: अब वॉटर टैक्सी से जाएं 'गेटवे ऑफ इंडिया', मुंबई से नवी मुंबई आने-जाने में हुई आसानी

प्री-बुकिंग पर मिलेंगे ये ऑफर्स

  • गैलेक्सी एस22 अल्ट्रा की प्री-बुकिंग पर 26,999 रुपये का सैमसंग गैलेक्सी वॉच 4 महज 2999 रुपये में पा सकेंगे.
  • गैलेक्सी एस22+ और गैलेक्सी एस 22 की प्री-बुकिंग कराने पर 11,999 रुपये का सैमसंग गैलेक्सी बड्स 2 वायरलैस ईयरबड्स 999 रुपये में मिल जाएगा.
  • अगर आपके पास गैलेक्सी एस या गैलेक्सी नोट सीरीज का कोई मॉडल है तो गैलेक्सी एस22 सीरीज की खरीद पर कंपनी 8 हजार रुपये का अपग्रेड बोनस ऑफर दे रही है. अन्य डिवाइसेज पर कंपनी 5 हजार रुपये का अपग्रेड बोनस ऑफर कर रही है.

Galaxy S22 series के लिए देश में ये कीमतें तय

  • गैलेक्सी एस22 (8GB/128GB): 72,999 रुपये
  • गैलेक्सी एस22 (8GB/256GB): 76,999 रुपये
  • गैलेक्सी एस22+ (8GB/128GB): 84,999 रुपये
  • गैलेक्सी एस22+ (8GB/256GB): 88,999 रुपये
  • गैलेक्सी एस22 अल्ट्रा (12GB/256GB): 1,09,999 रुपये
  • गैलेक्सी एस22 अल्ट्रा (12GB/512GB): 1,18,999 रुपये

Metaverse in India: मेटावर्स से 20 गुना बढ़ जाएगा डेटा का इस्तेमाल, जियो और एयरटेल के बढ़ जाएंगे ब्रॉडबैंड कनेक्शन- रिपोर्ट

इन रंगों में उपलब्ध होगा गैलेक्सी एस22 सीरीज

एस22 अल्ट्रा का 12GB/512GB वर्जन गहरे जामुनी लाल रंग व फैंटम ब्लैक रंग में आएगा और 12GB/256GB मॉडल गहरे जामुनी लाल रंग, फैंटम ब्लैक व फैंटम व्हाइट में आएगा. एस22+ और एस22 फैंटम ब्लैक, फैंटम व्हाइट और हरे रंग में उपलब्ध होगा.

सैमसंग ने गैलेक्सी एस22 सीरीज के प्री-बुकिंग के लिए ऑफर्स का भी ऐलान किया है.

Samsung Galaxy Galaxy Samsung