/financial-express-hindi/media/post_banners/Al6ETOTeccQqQdWmZPhK.jpg)
Moto e13 new variant launched: इससे पहले, फोन को 2GB+64GB और 4GB+64GB वेरिएंट में पेश किया गया था और अब, कंपनी ने देश में 8GB+128GB वेरिएंट की घोषणा की है.
Moto e13 new variant launched: मोटोरोला ने फरवरी में भारत में मोटो ई13 (Moto e13) स्मार्टफोन लॉन्च किया था. इससे पहले, फोन को 2GB+64GB और 4GB+64GB वेरिएंट में पेश किया गया था और अब, कंपनी ने देश में 8GB+128GB वेरिएंट की घोषणा की है. जहां तक अन्य फीचर्स का सवाल है, इसमें 13MP का मेन कैमरा, IP52 रेटिंग, Android 13 और बहुत कुछ देखने को मिलता है. अगर आप भी इस फोन को खरीदना चाहते हैं तो ये फोन आपके लिए है. आइये जानते हैं क्या है इसकी खूबियां.
Moto e13 8GB+128GB वैरिएंट की कीमत, उपलब्धता
8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज वाला Moto e13 भारत में 8,999 रुपये में लॉन्च हुआ. Moto e13 को तीन कलर ऑप्शन- क्रीमी व्हाइट, ऑरोरा ग्रीन और कॉस्मिक ब्लैक में खरीदा जा सकता है. स्मार्टफोन बिक्री के लिए 16 अगस्त से ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट, मोटोरोला ऑनलाइन स्टोर और चुनिंदा ऑफलाइन स्टोर्स पर ऑनलाइन उपलब्ध होगा. शुरुआती ऑफर के तौर पर, रिलायंस जियो ग्राहक कैशबैक और गिफ्ट वाउचर के रूप में 2,500 रुपये का लाभ उठा सकते हैं.
Moto e13: स्पेसिफिकेशंस
स्मार्टफोन को एक बजट फोन के रूप में लॉन्च किया गया था, और यह 8GB रैम, Unisoc T606 चिपसेट, IP52 रेटिंग, 3.5 मिमी जैक, टाइप-सी पोर्ट और बहुत कुछ के साथ आता है. दूसरी ओर, लेनोवो के स्वामित्व वाले स्मार्टफोन ब्रांड ने हाल ही में भारत में 4G फोन के रूप में Moto G14 4G से पर्दा उठाया है, जो 60Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.5-इंच FHD+ डिस्प्ले, UNISOC T616 चिपसेट के साथ आता है. जहां तक कैमरे की बात है तो पीछे की तरफ 13 मेगापिक्सल का सेंसर और सामने की तरफ 5 मेगापिक्सल का सेंसर है. फ्रंट और रियर दोनों कैमरे f/2.2 अपर्चर के हैं और 30 फ्रेम प्रति सेकंड पर फुलएचडी रिज़ॉल्यूशन में वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं. हालांकि, रियर कैमरा फेज़ डिटेक्शन ऑटो-फोकस को सपोर्ट करता है. कैमरा फीचर्स की बात करें तो इसमें पोर्ट्रेट मोड, पैनोरमा मोड, प्रो मोड, नाइट विजन और ऑटो स्माइल कैप्चर है.