/financial-express-hindi/media/post_banners/uRD2ClvQlErel2HQeDGC.webp)
Jio, Airtel 5G Tariff Plan: जियो (Jio) और एयरटेल (Airtel) ने 5G कनेक्शन के लिए ज्यादा टैरिफ नहीं लेने का फैसला किया है. यानी दोनों कंपनियों के ग्राहक मौजूदा टैरिफ पर ही 5G की बेहतर और फास्ट कनेक्टिविटी का फायदा ले पाएंगे. यह जानकारी जियो और एयरटेल की तरफ से दी गई है. दोनों ही कंपनियां दिवाली के मौके पर दिल्ली, मुंबई, चेन्नई और कोलकाता के कई इलाकों में अपनी 5G सर्विस लॉन्च करने की तैयारी कर रही हैं.
कुछ कंपनी एग्जीक्यूटिव्स का कहना है कि शुरुआती दौर में 5G सर्विस के लिए ज्यादा टैरिफ न लेने का फैसला कंपनियों ने इसलिए किया है, क्योंकि अभी देश में 5G हैंडसेट्स बहुत कम लोगों के पास हैं. इतना ही नहीं, ज्यादातर मौजूदा 5G हैंडसेट्स भी कुछ स्पेक्ट्र्म बैंड्स को सपोर्ट नहीं करते हैं. इन हालात में 5G सर्विस को शुरुआती दौर में ज्यादा ग्राहक मिलने में मुश्किल आएगी, लिहाजा दोनों कंपनियां अलग से 5G प्लान लॉन्च करने की बजाय कुछ चुनिंगा ग्राहकों को उनके मौजूदा प्लान में ही 5G सर्विस मुहैया कराएंगी.
5G में अपग्रेड करने के लिए सिम बदलना जरूरी नहीं
4G से 5G सर्विस में अपग्रेड करने के लिए मोबाइल का सिम बदलना जरूरी नहीं है. ऐसे में 4G वाले ग्राहकों को 5G में अपग्रेड करना और भी आसान होगा. टेलिकॉम ऑपरेटर्स के लिए यह जानना आसान है कि उसके किन ग्राहकों के पास 5G हैंडसेट उपलब्ध हैं. ऐसे में कंपनियां सीधे इन ग्राहकों को एक मैसेज भेजकर उनके 4G कनेक्शन को 5G में तब्दील कर सकती हैं. कंपनी के अधिकारियों का यह भी कहना है कि 5G कनेक्शन शुरू होने पर डेटा की खपत काफी बढ़ जाएगी, जिससे टैरिफ प्लान में इजाफा किए बिना भी जियो और एयरटेल की प्रति यूजर औसत रेवेन्यू (ARPU) बढ़ जाएगी.
Realme C33: 50MP कैमरे और एंड्रॉयड 12 से लैस है रियलमी का नया बजट फोन, कीमत 8,999 रुपये से शुरू
एयरटेल और जियो का क्या है प्लान
एयरटेल और जियो लगभग एक समय में 5G सेवा लॉन्च करेंगे. 29 अगस्त को रिलायंस इंडस्ट्रीज़ के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने कंपनी की AGM में दिवाली के आसपास दिल्ली, मुंबई, चेन्नई और कोलकाता के प्रमुख इलाकों में 5G सर्विस लॉन्च करने का एलान किया था. इसके साथ ही उन्होंने दिसंबर 2023 तक देश के बाकी हिस्सों में भी 5G सर्विस शुरू करने की बात कही थी. दूसरी तरफ, भारती एयरटेल अपनी 5G सर्विस अक्टूबर में ही लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. जिसके बाद कंपनी मार्च 2024 तक देश के 5000 से ज्यादा शहरों और कस्बों में अपनी इस सर्विस का विस्तार करने का इरादा रखती है. Vodafone Idea ने अब तक 5G सर्विस शुरू करने के बारे में कोई एलान नहीं किया है.
फिलहाल देश में 60 करोड़ एक्टिव स्मार्टफोन हैं. इनमें सिर्फ 8 फीसदी यानी 5 करोड़ स्मार्टफोन ही 5G-इनेबल हैं. उम्मीद है कि जियो और एयरटेल के 5G सर्विस शुरू करने पर 5G हैंडसेट्स की बिक्री में तेजी से इजाफा होगा. काउंटर प्वाइंट (Counterpoint Research) की रिसर्च के मुताबिक अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के दौरान 5G स्मार्टफोन की बिक्री 35% बढ़ने का अनुमान है.
(Article : Rishi Raj)