/financial-express-hindi/media/post_banners/xS9Zw1j5Sqqgx9MN5kNE.jpg)
Nokia 110 4G and Nokia 110 2G launched: इस फोन का इस्तेमाल कर आप डिजिटल पेमेंट भी कर सकते हैं.
Nokia 110 4G and Nokia 110 2G launched: नोकिया फोन बनाने वाली कंपनी HMD ग्लोबल ने आज दो नए फीचर फोन Nokia 110 4G और Nokia 110 2G पेश किए हैं. नोकिया 110 4जी (Nokia 110 4G) और नोकिया 110 2जी (Nokia 110 2G) में कॉम्पैक्ट फॉर्म फैक्टर, आधुनिक फिनिश और सिग्नेचर नोकिया बिल्ड क्वालिटी का दावा किया गया है. डिवाइस मिडनाइट ब्लू, आर्कटिक पर्पल, चारकोल और क्लाउडी ब्लू जैसे रंगों में आते हैं.
ये हैं खासियत
Nokia 110 4G और Nokia 110 2G की सबसे खास विशेषताओं में से एक एचडी वॉयस है, जिसे हम Jio के हालिया Jio Bharat फोन में भी देखते हैं. नोकिया 110 4जी और नोकिया 110 2जी में बिल्ट-इन रियर कैमरा, 32 जीबी तक एक्सपेंडेबल स्टोरेज के लिए एक एसडी कार्ड स्लॉट, म्यूजिक प्लेयर और बढ़ी हुई स्टोरेज क्षमता के साथ एक ऑटो कॉल रिकॉर्डर भी मिलता है. Nokia 1102G और Nokia 110 4G (2023) क्रमशः 1000 और 1450 MAH बैटरी से लैस है.
डिजिटल पेमेंट करने का भी ऑप्शन
HMD ग्लोबल के उपाध्यक्ष रवि कुंवर ने नए फीचर फोन के प्रति अपना उत्साह व्यक्त करते हुए कहा कि हमारा यूजर्स को शानदार फोन एक्सपीरियंस देने का प्रयास जारी है. नोकिया के इस फ़ोन को रिटेल स्टोर्स, Nokia.com/phones और ऑनलाइन पार्टनर स्टोर्स से खरीदा जा सकता है. Nokia 110 4G (2023) की कीमत 2499 रुपये और Nokia 110 2G (2023) की कीमत 1699 रुपये होगी. नोकिया के इन डिवाइस को इंटिग्रेटेड UPI पेमेंट फंक्शन के साथ लाया गया है जिससे यूजर्स स्कैन और पे (Scan and Pay) के जरिए डिजिटल पैसों का लेनदेन कर सकते हैं.