scorecardresearch

Nokia 130 Music, Nokia 150: नोकिया के 2 नए फीचर फोन देश में लॉन्च, 2700 रुपये से कम है कीमत, चेक करें

Nokia 130 Music फीचर फोन की कीमत 1849 रुपये से 1949 रुपये के बीच है. वहीं Nokia 150 फोन को 2699 रुपये में खरीदा जा सकता है.

Nokia 130 Music फीचर फोन की कीमत 1849 रुपये से 1949 रुपये के बीच है. वहीं Nokia 150 फोन को 2699 रुपये में खरीदा जा सकता है.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Nokia two feature phones Launched | Nokia 130 Music | Nokia 150

नोकिया के दोनों लेटेस्ट फीचर फोन का स्टैंडबाय टाइम 34 दिनों तक का है. (फोटो एक्सप्रेस)

एचएमडी ग्लोबल (HMD Global) ने भारतीय बाजार में दो नए फीचर फोन- Nokia 130 Music और Nokia 150 लॉन्च किए. कंपनी ने बताया कि म्यूजिक लवर्स को ध्यान में रखकर Nokia 130 Music फोन पेश किया गया है. दमदार और प्रीमियम डिजाइन वाले फीचर फोन की तलाश कर रहे यूजर के लिहाज से Nokia 150 हैंडसेट को बाजार में उतारा गया है.

Nokia 130 Music: लेटेस्ट फीचर फोन में है ये फीचर

नया Nokia 130 Music फीचर फोन लाउडस्पीकर और MP3 प्लेयर से लैस है. इस फीचर की बदौलत यूजर चलते-फिरते अपनी पसंदीदा गानों का आनंद ले सकते हैं. MicroSD कार्ड की मदद से फोन की स्टोरेज कैपेसिटी बढ़ाई जा सकती है और इसका इस्तेमाल करके फोन में अपने पंसदीदा गानों की प्लेलिस्ट सजा सकते हैं. इसमें वायर और बिना वायर दोनों मोड में FM रेडियो का एक्सेस उपलब्ध है. Nokia 130 Music फीचर फोन की डिसप्ले साइज 2.4 इंच है. फोन डुअल-बैंड GSM 900/1800 नेटवर्क को सपोर्ट करता है साथ ही इसमें स्टोरेज कैपेसिटी भी उपलब्ध है जिसकी बदौलत इसमें 2000 कॉन्टैक्ट और 500 SMS स्टोर किए जा सकते हैं. फोन में 32GB तक SD कार्ड को सपोर्ट मिलता है. Nokia 130 Music में 1450 mAh की बैटरी लगी है. कंपनी का दावा है कि 34 दिनों तक फोन स्टैंडबाय टाइम देने में सक्षम है. नया फोन बाजार में तीन कलर - डार्क ब्लू, पर्पल और लाइट गोल्ड में उपलब्ध है.

Advertisment

Also Read: Ather 450S: एथर का सबसे सस्ता ई-स्कूटर लॉन्च, फुल चार्ज पर चलेगा 115 किमी, फीचर, कीमत समेत हर डिटेल

Nokia 150: लेटेस्ट फीचर फोन में है ये फीचर

नोकिया 150 में IP52 डस्ट और स्प्लैश-प्रूफ रेटिंग है. इसमें भी 2.4 इंच का डिस्प्ले है. लेटेस्ट फीचर में 1450 mAh की बैटरी लगी है. सिंगल चार्ज पर फोन का टॉकटाइम 20 घंटे है. इसका भी स्टैंडबाय टाइम 34 दिन है. फोटोग्राफी के लिए फ्लैश के साथ VGA रियर कैमरा है. इसमें एक लाउडस्पीकर और MP3 प्लेयर भी है जो 30 घंटे तक का म्यूजिक प्लेबैक देने का दावा करता है. नोकिया 150 फीचर फोन में बाजार में तीन कलर विकल्प- चारकोल, सियान और रेड कलर में उपलब्ध है.

Nokia 130 Music, Nokia 150: कीमत

डार्क ब्लू और पर्पल कलर वाले Nokia 130 Music फीचर फोन को 1849 रुपये के दाम पर खरीदा जा सकता है. इसके लाइट गोल्ड कलर वाले फोन की कीमत 1949 रुपये है. वहीं Nokia 150 फोन को 2699 रुपये में खरीदा जा सकता है.

Nokia Mobile Phones