/financial-express-hindi/media/post_banners/YhJaMagVIl9nyMk0nLW9.jpg)
HMD ग्लोबल ने मंगलवार को Nokia 5.4 लॉन्च किया है.
Nokia 5.4 Launched: HMD ग्लोबल ने मंगलवार को Nokia 5.4 लॉन्च किया है. नोकिया के नए फोन के मेन फीचर्स में क्वॉड रियर कैमरा सेटअप है. कंपनी का दावा है कि यह फोन एक बार चार्ज करने पर दो दिन की बैटरी लाइफ देता है. स्मार्टफोन में होल पंच डिजाइन दिया गया है. फोन में 128GB तक का ऑनबोर्ड स्टोरेज और 6GB तक की RAM मौजूद है. फोन का मुकाबला Realme Narzo 20 Pro, Redmi Note 9 Pro से रहेगा.
कीमत
Nokia 5.4 की कीमत EUR 189 (लगभग 16,900 रुपये) फोन के बेस 4GB रैम और 64GB स्टोरेज के लिए है. फोन के 4GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ 6GB रैम और 64GB स्टोरेज ऑप्शन की कीमत के बारे में नहीं बताया गया है. स्मार्टफोन के भारतीय बाजार में लॉन्च को लेकर भी अभी कोई जानकारी नहीं मिली है.
कैमरा
Nokia 5.4 के कैमरा की बात करें, तो इसमें क्वॉड रियर कैमरा सेटअप मौजूद है. इसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमेरी सेंसर है जिसके साथ LED फ्लैश मोड्यूल दिया गया है. इसके अलावा कैमरा सेटअप में 5 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर मौजूद है.
फोन में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.
Gmail, Google Down: गूगल सर्विसेज हुईं रिस्टोर; Gmail, Google Docs, YouTube में ग्लोबली आई थी दिक्कत
स्पेसिफिकेशन्स
यह एक डुअल सिम (नैनो) फोन है जिसमें एंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम जिसे एंड्रॉयड 11 में अपग्रेड किया जा सकता है. फोन में 6.39 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले मौजूद है. फोन में ऑक्टा-कोर क्वॉलकम स्नैपड्रैगन 662 SoC प्रोसेसर दिया गया है. स्मार्टफोन में 6GB की रैम और 128GB तक का ऑनबोर्ड स्टोरेज दिया गया है. कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4G LTE, वाईफाई, ब्लूटूथ, GPS/ A-GPS, यूएसबी टाइप सी पोर्ट और 3.5mm का हेडफोन जैक मौजूद है. स्मार्टफोन में रियर में फिंगरप्रिंट सेंसर भी है.
Nokia 5.4 में 4,000mAh की बैटरी मौजूद है.