scorecardresearch

Nokia 7.1 भारत में लॉन्च; कीमत और फीचर की डिटेल

Nokia 7.1 में ऑटोफोकस वाले 12 मेगापिक्सल और पांच मेगापिक्सल डुअल रियर कैमरा और आठ मेगापिक्सल सेल्फी स्नेपर के साथ जेडईआईएसएस ऑप्टिक्स दिया गया है.

Nokia 7.1 में ऑटोफोकस वाले 12 मेगापिक्सल और पांच मेगापिक्सल डुअल रियर कैमरा और आठ मेगापिक्सल सेल्फी स्नेपर के साथ जेडईआईएसएस ऑप्टिक्स दिया गया है.

author-image
IANS
New Update
Nokia 7.1, Nokia 7.1 launch, Nokia 7.1 price in india, Nokia 7.1 camera, Nokia 7.1 features, Nokia 7.1 specifications, tech news in hindi

Nokia 7.1 में ऑटोफोकस वाले 12 मेगापिक्सल और पांच मेगापिक्सल डुअल रियर कैमरा और आठ मेगापिक्सल सेल्फी स्नेपर के साथ जेडईआईएसएस ऑप्टिक्स दिया गया है. (IE)

Nokia 7.1, Nokia 7.1 launch, Nokia 7.1 price in india, Nokia 7.1 camera, Nokia 7.1 features, Nokia 7.1 specifications, tech news in hindi Nokia 7.1 में ऑटोफोकस वाले 12 मेगापिक्सल और पांच मेगापिक्सल डुअल रियर कैमरा और आठ मेगापिक्सल सेल्फी स्नेपर के साथ जेडईआईएसएस ऑप्टिक्स दिया गया है. (IE)

Nokia के स्मार्टफोन बेचने वाली फिनलैंड की कंपनी एचएमडी ग्लोबल ने शुक्रवार को भारत में नोकिया '7.1' लॉन्च कर दिया है. इसकी कीमत 19,999 रुपये है. कंपनी ने एक महीने पहले इसे लंदन में लॉन्च किया था.

Advertisment

HDR10 सिनेमेटिक क्वैलिटी एंटरटेनमेंट के लिए 'प्योरडिस्प्ले' स्क्रीन टेक्नोलॉजी वाला यह पहला स्मार्टफोन है. रिटेलर्स और नोकिया डॉट कॉम पर सात दिसंबर से बिक्री के लिए उपलब्ध स्मार्टफोन ग्लॉस मिडनाइट ब्ल्यू और ग्लॉस स्टील रंगों में है.

एचएमडी ग्लोबल के भारत के कंट्री हेड और वाईस प्रेजिडेंट अजेय मेहता ने एक बयान में कहा, "शानदार कंटेंट एक्सपीरिएंस के लिए एक ही डिवाइस में जेडईआईएसएस ऑप्टिक्स और प्योरडिस्प्ले टेक्नोलॉजी लाना महत्वपूर्ण है, चाहे आप इसकी सहायता से सोशल मीडिया के लिए तस्वीर ले रहे हैं या कोई पसंदीदा वीडियो देख रहे हों."

Nokia 7.1 में ऑटोफोकस वाले 12 मेगापिक्सल और पांच मेगापिक्सल डुअल रियर कैमरा और आठ मेगापिक्सल सेल्फी स्नेपर के साथ जेडईआईएसएस ऑप्टिक्स दिया गया है. स्मार्टफोन में 19:9 के अनुपात में 5.84 इंच का फुल एचडी डिस्पले दिया गया है.

फर्स्ट-क्लास कंटेंट के लिए 'क्वैल्कम स्नैपड्रेगन 632 चिपसेट' से लैस 'नोकिया 7.1' में बेहतरीन बैटरी है. इसके अतिरिक्त स्मार्टफोन में 4GB रैम तथा 64GB इंटरनल मैमोरी दी गई है. डिवाइस में 'यूएसबी टाइप सी' फास्ट चार्जिग फीचर है जिससे यह 30 मिनट में 50 फीसदी तक चार्ज हो सकता है.