scorecardresearch

नोकिया का पहला 5G स्मार्टफोन Nokia 8.3 लॉन्च; Nokia 5.3 और Nokia 1.3 से भी उठा पर्दा, जानें कीमत और फीचर्स

नोकिया (Nokia) ने तीन नए स्मार्टफोन्स Nokia 8.3 5G, Nokia 5.3 और Nokia 1.3 लॉन्च किए हैं.

नोकिया (Nokia) ने तीन नए स्मार्टफोन्स Nokia 8.3 5G, Nokia 5.3 और Nokia 1.3 लॉन्च किए हैं.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
Nokia 8.3 5G Nokia 5.3 and Nokia 1.3 launched know price features specifications camera

नोकिया (Nokia) ने तीन नए स्मार्टफोन्स Nokia 8.3 5G, Nokia 5.3 और Nokia 1.3 लॉन्च किए हैं.

Nokia 8.3 5G Nokia 5.3 and Nokia 1.3 launched know price features specifications camera नोकिया (Nokia) ने तीन नए स्मार्टफोन्स Nokia 8.3 5G, Nokia 5.3 और Nokia 1.3 लॉन्च किए हैं.

नोकिया (Nokia) ने तीन नए स्मार्टफोन्स Nokia 8.3 5G, Nokia 5.3 और Nokia 1.3 लॉन्च किए हैं. Nokia 8.3 कंपना का पहला 5G स्मार्टफोन है. इसके अलावा Nokia 1.3 एंट्री-लेवल स्मार्टफोन और Nokia 5.3 बजट स्मार्टफोन है. इन तीनों स्मार्टफोन्स को पिछले महीने मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में लॉन्च किया जाना था, लेकिन कोरोना वायरस की वजह से कार्यक्रम रद्द हो गया. कंपनी ने इसे आखिर में ऑनलाइन इवेंट में लॉन्च किया है. Nokia 8.3 5G की शुरुआती कीमत 48,100 रुपये है और गर्मियों में इसे खरीदारी के लिए उपलब्ध कराया जाएगा.

कीमत

Advertisment

Nokia 1.3 की कीमत 95 यूरो (लगभग 7,600 रुपये), जबकि Nokia 5.3 की कीमत 189 यूरो (लगभग 15,200 रुपये) है. इसके अलावा Nokia 8.3 5G की कीमत 599 यूरो (48,100 रुपये) 6GB रैम+64GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए है. जबकि इस फोन के 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट को 649 यूरो (52,100 रुपये) में खरीदा जा सकता है.

Nokia 1.3- स्पेसिफिकेशन्स

Nokia 1.3 डुअल सिम फोन है और इसे एंड्रॉयड 11 में अपग्रेड किया जा सकता है. इसमें 5.71 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले, वॉटरड्रॉप स्टाइल डिस्प्ले नॉच है. फोन में क्वॉड-कोर क्वॉलकम 215 SoC प्रोसेसर है. फोन में सिंगल 8 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर के अलावा 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है. फोन में 3,000mAh की बैटरी है को जिससे कंपनी का 15 घंटे तक का टॉकटाइम देने का दावा है. फोन 147.3x71.2x9.35mm और 155 ग्राम वजन के साथ आता है.

Nokia 5.3- स्पेसिफिकेशन्स

यह भी एक डुअल सिम फोन है जिसमें एंड्रॉयड 10 है और इसे एंड्रॉयड 11 में अपग्रेड किया दा सकता है. फोन में 6.55 इंच का एचडी प्लस इन-सेल डिस्प्ले है और 2.5D कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 पैनल का प्रोटेक्शन है. फोन में क्वॉलकम स्नैपड्रैगन 665 SoC प्रोसेसर दिया गया है. फोन में क्वॉड कैमरा सेटअप मौजूद है जिसमें 13 मेगापिक्सल का प्राइमेरी, 5 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा है. इसके अलावा बाकी दो कैमरे 2 मेगापिक्सल के हैं. फ्रंट पर 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है.

Flipkart Big Shopping Days: Realme से लेकर Redmi के स्मार्टफोन्स पर भारी डिस्काउंट, 22 मार्च तक खरीदारी का मौका

Nokia 8.3 5G- स्पेसिफिकेशन्स

यह डुअल सिम (नैनो) फोन है. इस फोन में 6.81 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले होल पंच डिजाइन के साथ है. इसके अलावा फोन में क्वॉलकम स्नैपड्रैगन 765G SoC प्रोसेसर है. इस स्मार्टफोन में क्वॉड रियर कैमरा सेटअप है जिसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमेरी सेंसर, 12 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर है. इसके अलावा बाकी दो कैमरे 2 मेगापिक्सल के हैं. फोन में सेल्फी के लिए 24 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है. स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 400GB तक बढ़ाया जा सकता है. फोन में 4,500mAh की बैटरी है जो 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है.

Nokia