/financial-express-hindi/media/post_banners/KxCz0SIA7PiPdIRCCPvL.jpg)
HMD ग्लोबल ने भारत में अपना नया बजट स्मार्टफोन Nokia G20 लॉन्च किया है.
Nokia G20 Launched in India: HMD ग्लोबल ने भारत में अपना नया बजट स्मार्टफोन Nokia G20 लॉन्च किया है. फोन दो कलर ऑप्शन और एक रैम और स्टोरेज ऑप्शन में आता है. फोन के मेन फीचर्स में क्वॉड रियर कैमरा सेटअप और ऑक्टा-कोर SoC प्रोसेसर शामिल है. कंपनी ने कहा है कि यह फोन एक बार चार्ज करने पर तीन दिन तक चल सकता है.
कीमत
Nokia G20 की भारतीय बाजार में कीमत 12,999 रुपये इसके एकमात्र 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए है. फोन को नोकिया इंडिया वेबसाइट और अमेजन इंडिया वेबसाइट के जरिए 15 जुलाई से खरीदा जा सकता है. इसकी प्री-बुकिंग अमेजन और नोकिया की वेबसाइट 7 जुलाई को दोपहर 12 बजे शुरू होगी.
कैमरा
Nokia G20 के कैमरा की बात करें, तो इसमें क्वॉड रियर कैमरा सेटअप मौजूद है. इसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमेरी सेंसर सेंसर f/1.79 लेंस के साथ, 5 मेगापिक्सल का सेंसर अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस के साथ, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर शामिल है. स्मार्टफोन में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.
Amazon Smartphone Upgrade Days: iPhone 12 पर 9,000 रुपये का डिस्काउंट, 8 जुलाई तक खरीदारी का मौका
स्पेसिफिकेशन्स
यह डुअल सिम (नैनो) फोन है, जिसमें एंड्रॉयड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम मौजूद है. इसमें 6.5 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले 20:9 अस्पेक्ट रेश्यो के साथ मौजूद है. स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर मीडिया टेक हेलियो G35 SoC प्रोसेसर दिया गया है. इसमें 4GB की रैम और 64GB का इंटरनल स्टोरेज है. स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 512GB तक बढ़ाया जा सकता है.
Nokia G20 में कनेक्टिविटी के लिए वाईफाई, 4G, ब्लूटूथ v5, GPS, NFC, 3.5mmm का हेडफोन जैक और चार्जिंग के लिए यूएसबी टाइप सी पोर्ट मौजूद है. इसमें साइड पर फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया गया है. स्मार्टफोन में 5,050mAh की बैटरी 10W चार्जिंग सपोर्ट के साथ है. फोन 164.9x76.0x9.2mm और 197 ग्राम वजन के साथ आता है. फोन में साइड पर गूगल असिस्टेंट बटन भी है.