New Update
/financial-express-hindi/media/post_banners/Y8hfV8uFwF60Iqc2ezYt.jpg)
Nokia G42 5G: आइये जानते हैं क्या है इस फोन की खूबियां (Photo- Nokia)
Nokia G42 5G launched in India: Nokia G42 5G को भारत में आधिकारिक तौर पर ब्रांड का लेटेस्ट मिड-रेंज 5G पेशकश के रूप में लॉन्च किया गया है. पिछले नोकिया फोन के उलट, नोकिया जी42 की कीमत इसके द्वारा पेश किए गए फीचर्स के हिसाब से काफी सटीक नजर आता है. कंपनी का कहना है कि हैंडसेट को सभी तरह से टेस्टिंग से गुजारने के बाद मार्केट में उतारा गया है. वैश्विक स्तर पर, Nokia G42 5G iFixit के साथ साझेदारी में यूजर्स रिपेयर प्रोग्राम के साथ आता है. यह निकट भविष्य में पांच वर्षों के लिए बैटरी, डिस्प्ले और चार्जिंग पोर्ट सहित मरम्मत गाइड और ओईएम पार्ट्स प्रदान करता है.
Nokia G42 5G: कीमत, उपलब्धता
- Nokia G42 5G के सिंगल 6GB + 128GB मॉडल की कीमत 12,599 रुपये है.
- फोन सो ग्रे और सो पर्पल रंग में आता है.
- हैंडसेट 15 सितंबर से अमेज़न पर उपलब्ध होगा.
Advertisment
Nokia G42 5G: स्पेसिफिकेशंस
- Nokia G42 5G में 90Hz रिफ्रेश रेट, गोरिल्ला ग्लास 3 और सेल्फी शूटर के लिए वॉटरड्रॉप नॉच के साथ 6.56-इंच IPS LCD HD+ डिस्प्ले है.
- फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 480+ SoC द्वारा संचालित है जिसे ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो GPU के साथ जोड़ा गया है.
- रैम और स्टोरेज की बात करें तो इसमें 4GB/6GB रैम और 128GB स्टोरेज जिसे माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट के माध्यम से आगे बढ़ाया जा सकता है.
- इसमें 5GB वर्चुअल रैम सपोर्ट भी है.
- Nokia G42 बॉक्स से बाहर एंड्रॉइड 13 ओएस को बूट करता है.
- 50MP का मुख्य कैमरा, 2MP का मैक्रो लेंस और 2MP का डेप्थ मॉड्यूल है. सेल्फी और वीडियो चैट के लिए फ्रंट में 8MP का शूटर है.
- ये फोन 20W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बड़ी बैटरी है.
- कनेक्टिविटी ऑप्शन्स में 5जी, 4जी एलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस और एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं.