scorecardresearch

Nokia XR20 की 20 अक्टूबर से शुरू होगी प्री-बुकिंग, जानिए इस 5जी स्मार्टफोन में क्या है खास बात

Nokia XR20 India Launch: नोकिया का नया स्मार्टफोन XR20 दुनिया भर में पहले ही जुलाई 2021 में लॉन्च किया जा चुका है.

Nokia XR20 India Launch: नोकिया का नया स्मार्टफोन XR20 दुनिया भर में पहले ही जुलाई 2021 में लॉन्च किया जा चुका है.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
Nokia XR20 India Launch confirmed pre-order starts from October 20

दिग्गज मोबाइल कंपनी नोकिया का नया स्मार्टफोन XR20 जल्द ही भारत में लॉन्च होगा. कंपनी ने ट्विटर पर एक शॉर्ट वीडियो के जरिए इसकी पुष्टि की है.

Nokia XR20 India Launch: दिग्गज मोबाइल कंपनी नोकिया का नया स्मार्टफोन XR20 जल्द ही भारत में लॉन्च होगा. कंपनी ने ट्विटर पर एक शॉर्ट वीडियो के जरिए इसकी पुष्टि की है. यह नई लॉन्चिंग नहीं है बल्कि वैश्विक स्तर पर दुनिया भर में इसे पहले ही जुलाई 2021 में लॉन्च किया जा चुका है. भारत में लॉन्चिंग से पहले इसकी प्री-बुकिंग 20 अक्टूबर से शुरू हो जाएगी. भारतीय बाजार में लॉन्चिंग को लेकर अभी कुछ निश्चित तौर पर अभी कुछ कहा नहीं जा सकता है लेकिन कंपनी ने इस फोन को लेकर एक पेज बनाया है. इस पेज पर हालांकि कुछ है नहीं और इस पर कोई सामग्री उपलब्ध न होने का संदेश दिखेगा. हालांकि इस पेज के यूआरएल में Nokia XR20 है जिससे इसकी पुष्टि होती है कि इसे कुछ ही दिनों में लॉन्च किया जा सकता है.

BSNL 4G: बीएसएनएल के 4जी की दिक्कतें नहीं हो रही आसान, TCS पर खड़े किए सवाल

Nokia XR20 में ये हो सकती हैं खासियतें

Advertisment
  • भारत में लॉन्च होने वाले नोकिया के नए स्मार्टफोन के बारे में कुछ जानकारी उपलब्ध नहीं है. हालांकि यूरोप में लॉन्ट इस स्मार्टफोन की बात करें तो इसमें 6.67 इंच का फुल-एचडी+डिस्प्ले 20:9 एस्पेक्ट रेशियो के साथ है.
  • इसका पैनल कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस से सुरक्षित है.
  • कंपनी के दावे के मुताबिक इस स्मार्टफोन को गीले हाथों या दस्ताने पहने हुए हाथों से भी इस्तेमाल किया जा सकता है.
  • इस स्मार्टफोन में एंड्रॉ़यड 11 है और इसमें क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 480 प्रोसेसर है,
  • इस बजट फोन में 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और एक 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड-एंगल सेंसर बैक में है. इसमें स्पीडरैप मोड और एक्शन कैम मोड जैसे फीचर्स हैं.

Swing Pricing Framework: स्विंग प्राइजिंग से घटेगा रिटर्न? जानिए निवेशकों को इससे क्या है नफा-नुकसान, आसान तरीके से समझें

  • नोकिया के इस नए स्मार्टफोन में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी है.
  • इसमें 4630 mAh की बैटरी हौ जो 18 वॉट की वायर व 15 वॉट की वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है.
  • इसमें 512 जीबी तक स्टोरेज बढ़ाया जा सकेगा.
  • यह 1.8 मीटर की ऊंचाई से गिरकर सुरक्षित रह सकता है और पानी के भीतर भी 60 मिनट यानी एक घंटे तक बचा रहेगा.
  • यह स्मार्टफोन 5जी, 4जी एलटीई, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ वर्जन 5.1, जीपीएस/ए-जीपीएस/एनएवीआईसी, एनएफसी, यूएसबी टाइप-सी से कनेक्टिविटी का विकल्प है और इसमें 3.5 मिमी का हेडफोन जैक है.
  • इसमें साइड से फिंगर-प्रिंट सेंसर है.

(इनपुट: इंडियन एक्सप्रेस)

Nokia