scorecardresearch

भारत में जुलाई में लॉन्च हुए कई दमदार फोन, लिस्ट में Nothing phone 2, One plus Nord CE 3, iQOO Neo 7 pro समेत ये हैं शामिल, चेक डिटेल

Smartphone launched in July in India:भारतीय स्मार्टफोन बाजार में जुलाई महीने में लगभग बीस स्मार्टफोन मॉडल लॉन्च हुए.

Smartphone launched in July in India:भारतीय स्मार्टफोन बाजार में जुलाई महीने में लगभग बीस स्मार्टफोन मॉडल लॉन्च हुए.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
885cd97b-0e2c-4788-a679-9d344790f9c2

Smartphone launched in July in Indiaआइये जानते हैं जुलाई में कौन से टॉप स्मार्टफोन हुए लॉन्च और क्या है इनकी खूबियां.

Smartphone launched in July in India: भारतीय स्मार्टफोन बाजार में जुलाई महीने में लगभग बीस स्मार्टफोन मॉडल लॉन्च हुए. स्मार्टफोन के शौकीनों के लिए यह सबसे व्यस्त महीनों में से एक था. वनप्लस (One Plus), आईक्यूओओ (IQOO) और रियलमी (Realme) जैसे टॉप ब्रांडों ने अपना ध्यान फिर से मिड-रेंज सेगमेंट पर केंद्रित कर दिया, जबकि सैमसंग (Samsung) और मोटोरोला (Motorola) अपने इनोवेटिव फोल्डेबल प्रॉडक्ट लेकर आए. आइये जानते हैं जुलाई में कौन से टॉप स्मार्टफोन हुए लॉन्च और क्या है इनकी खूबियां.

Nothing phone (2)

नथिंग ने जुलाई में वैश्विक स्तर पर अपना दूसरा स्मार्टफोन लॉन्च किया. नए नथिंग फोन (2) के साथ, ब्रांड स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 फ्लैगशिप चिपसेट लाया है. बैटरी क्षमता और चार्जिंग को क्रमशः 4,700mAh और 45W तक बढ़ा दिया गया. फोन इसमें भी ग्लिफ़ इंटरफ़ेस को बरकरार रखता है और इसमें 6.7 इंच एलटीपीओ AMOLED 120Hz डिस्प्ले से लैस है। कैमरे की बात करें तो इसमें पीछे की तरफ दोहरे 50MP कैमरे और 32MP का फ्रंट शूटर है.

Advertisment

One Plus Nord 3, One plus Nord CE 3

वनप्लस ने अपनी नॉर्ड सीरीज़ में दो नए फोन जारी किए. वनप्लस नॉर्ड 3 की बिक्री अमेज़न प्राइम डे सेल के दौरान हुई और यह अपने पिछले सेट्स की तुलना में काफी अपग्रेड हुआ है. फोन में मीडियाटेक डाइमेंशन 9000 चिपसेट और 16GB तक रैम है. 5,000mAh बैटरी पैक को 80W तक तेजी से चार्ज किया जा सकता है. दूसरी ओर वनप्लस नोर्ड सीई 3 में स्नैपड्रैगन 782जी चिपसेट है. इसमें वनप्लस नॉर्ड 3 के समान बैटरी स्पेसिफिकेशन हैं. दोनों फोन में OIS के साथ पीछे 50MP IMX890 कैमरा सेंसर है और 6.7-इंच FHD+ 120Hz AMOLED डिस्प्ले है. वनप्लस नोर्ड सीई 3 अगस्त में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा.

Also Read: ITR Deadline Extension: अबतक 5 करोड़ लोगों ने दाखिल किया ITR, क्या सरकार आगे बढ़ाएगी आखिरी तारीख?

iQOO Neo 7 pro

iQOO Neo 7 Pro फोन एक इंडिपेंडेंट गेमिंग चिप, एक 3डी कूलिंग सिस्टम और 6.78-इंच 120Hz AMOLED डिस्प्ले पर 2160Hz PWM फीचर से लैस है. बेहतर हैप्टिक फीडबैक के लिए एक एक्स-एक्सिस लीनियर मोटर मौजूद है. पीछे की तरफ 50MP का मुख्य कैमरा सेंसर OIS से लैस है. यह 120W चार्जिंग पर भारत में सबसे तेज़ चार्जिंग फोन में से एक है और इसमें 5,000mAh की बैटरी है. वहीं, iQOO ने iQOO Neo 7 Pro में भी एक गेमिंग चिप, एक 3डी कूलिंग सिस्टम और 6.78-इंच 120Hz AMOLED डिस्प्ले पर 2160Hz PWM की सुविधा देखने को मिलता है. इसमें बेहतर हैप्टिक फीडबैक के लिए एक एक्स-एक्सिस लीनियर मोटर मौजूद है. पीछे की तरफ 50MP का मुख्य कैमरा सेंसर OIS से लैस है. यह 120W चार्जिंग पर भारत में सबसे तेज़ चार्जिंग फोन में से एक है और इसमें 5,000mAh की बैटरी है.

Oppo Reno 10 Series

ओप्पो की नई रेनो 10 सीरीज़ में तीन मॉडल शामिल हैं, ओप्पो रेनो 10, रेनो 10 प्रो और रेनो 10 प्रो+. इस सीरीज का सबसे दमदार फोन, ओप्पो रेनो 10 प्रो+ है जो स्मार्टफोन में हाई-रिज़ॉल्यूशन वाले टेलीफोटो कैमरे के साथ आता है. इसमें OIS के साथ 64MP सेंसर है. इसमें फ्लैगशिप स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 प्रोसेसर, 4,700mAh की बैटरी, 100W फास्ट चार्जिंग और 32MP का फ्रंट कैमरा देखने को मिलता है. दूसरी ओर, ओप्पो रेनो 10 प्रो स्नैपड्रैगन 778G चिपसेट, 4,600mAh बैटरी, 50MP मुख्य कैमरा और 80W फास्ट चार्जिंग के साथ आता है. ओप्पो ने डाइमेंशन 7050 चिपसेट के साथ अपने बेस ओप्पो रेनो 10 मॉडल के लिए मीडियाटेक की ओर रुख किया है. फोन में 64MP का मुख्य कैमरा और 67W फास्ट चार्जिंग के साथ 5,000mAh की बैटरी भी है. तीनों मॉडल कर्व्ड डिस्प्ले के साथ आते हैं.

Also Read: Momentum 2.0: दिल्ली मेट्रो लॉन्च करेगा देश का पहला वर्चुअल शॉपिंग ऐप, क्या है इसमें खास, यात्रियों को कैसे होगा फायदा?

Motorola Razr 40, Motorola Razr 40 Ultra

मोटोरोला की नई पीढ़ी के फ्लिप फोन 6.9 इंच के फोल्डेबल डिस्प्ले के साथ आते हैं, जिनकी लेटेस्ट रेट मोटोरोला रेज़र 40 अल्ट्रा पर 165Hz तक है. रेज़र 40 अल्ट्रा में एक बार फिर से फुल-साइज़ 3.6-इंच 120Hz pOLED कवर डिस्प्ले देखने को मिलता है. मोटोरोला रेज़र 40 बड़ी 4,200mAh बैटरी के साथ आता है जबकि रेज़र 40 अल्ट्रा में 3,800mAh बैटरी पैक है. दोनों फोन में वायरलेस चार्जिंग की भी सुविधा है. 32MP का फ्रंट कैमरा और फ्लेक्स मोड जैसा हिंज इन फोनों को इस रेंज के अन्य फोल्डेबल के साथ प्रतिस्पर्धा करने में मदद करेगा.

Smartphones