/financial-express-hindi/media/post_banners/nsGsXK33kZ38kaZmKqkk.jpg)
Nothing Phone 2 or Google Pixel 7a:आइये जानते हैं नथिंग फोन-2 और गूगल पिक्सल 7a में कौन है बेहतर
Nothing Phone 2 or Google Pixel 7a: नथिंग फोन-2 ( Nothing Phone 2) कुछ हफ्ते पहले लॉन्च हुआ था और भारत में इसकी बिक्री 44,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर हो रही है. फोन अपने पहले के सेट्स की तुलना में अधिक महंगा है क्योंकि इसके हुड और डिजाइन में काफी बदलाव किया गया है. इसका मुकाबला iQOO Neo 7 Pro और OnePlus 11R और Google Pixel 7a है. आइये जानते हैं नथिंग फोन-2 और गूगल पिक्सल 7a में कौन है बेहतर और किसपर दाव लगाना आपके लिए होगा फायदे का सौदा.
डिज़ाइन: डिज़ाइन की बात करें तो नथिंग फ़ोन (2) में काफी ट्रांसपरेंट बैक देखने को मिलता है जबकि Pixel 7a में एक परिचित पिक्सेल डिज़ाइन है.
चिपसेट: नथिंग फोन (2) और Google Pixel 7a दोनों ही फ्लैगशिप-ग्रेड प्रोसेसर पेश करते हैं. नथिंग में स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 SoC मिलता है जबकि Google Tensor G2 चिप द्वारा पॉवर्ड है.
Also Read: New KTM 390 Duke का हुआ आखिरी टेस्टिंग, किन खूबियों से लैस ये गाड़ी, चेक डिटेल
कैमरा: Google Pixel फोन अपने प्रभावशाली कैमरों के लिए जाने जाते हैं. Google में 64MP + 13MP डुअल कैमरा सिस्टम देखने को मिलता है, जो बिल्कुल भी निराश नहीं करता है. फ़ोन (2) एक 50MP + 50MP डुअल कैमरा सिस्टम से लैस है.
बैटरी: फोन (2) में 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,700mAh की बैटरी है, जबकि Pixel 7a में धीमी 18W चार्जिंग स्पीड के साथ 4,385mAh की छोटी बैटरी मिलती है.
सॉफ्टवेयर: गूगल और नथिंग दोनों ही क्लीन और स्टॉक एंड्रॉयड अनुभव प्रदान करते हैं.