/financial-express-hindi/media/post_banners/C4GO1xOwhpeqL3ZmLTRz.jpg)
Nothing Phone (2): कंपनी एक्सेसरीज पर एक्सक्लूसिव प्री-ऑर्डर ऑफर भी दे रही है.
Nothing Phone (2): नथिंग फोन (2) को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. नथिंग के सीईओ कार्ल पेई ने हाल ही में खुलासा किया कि फोन भारत में 11 जुलाई को लॉन्च होगा. ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट ने भी इसके लिए प्री-ऑर्डर लेने शुरू कर दिए हैं. नथिंग फोन (2) खरीदने की इच्छा रखने वाले लोग 29 जून को दोपहर 12 बजे तक अपना आर्डर बुक कर सकते हैं. कंपनी एक्सेसरीज पर एक्सक्लूसिव प्री-ऑर्डर ऑफर भी दे रही है.
नथिंग फ़ोन (2) का प्री-ऑर्डर कैसे करें?
नथिंग फोन (2) को प्री-ऑर्डर को सिक्योर करने के लिए आपको 2,000 रुपये का रिफंडेबल अमाउंट जमा करना होगा. ऐसा करने के बाद, 11 जुलाई से 20 जुलाई के बीच पेज पर फिर से आपको अपना ऑर्डर सिक्योर करना होगा और बताना होगा कि आप कौन सा वेरिएंट लेना चाहते हैं. इस दौरान आप फुल अमाउंट का भुगतान करके अपने स्पेशल प्री-ऑर्डर लाभों का दावा कर सकते हैं. आप चाहें तो आर्डर रद्द भी कर सकते हैं.
प्री-आर्डर पर क्या मिल रहा है फायदा?
फोन प्री-ऑर्डर करने वालों को नथिंग ईयर (स्टिक) और नथिंग एक्सेसरीज पैकेज पर 50 फीसदी का डिस्काउंट और अग्रणी बैंकों के साथ तत्काल कैशबैक मिलेगा.
नथिंग फोन (2): स्पेसिफिकेशन
नथिंग फोन (2) कर्वड फ्रेम और बेहतर ग्लिफ़ लाइटिंग जैसे कुछ मामूली बदलावों के साथ नथिंग फ़ोन (1) जैसा दिख सकता है. इसमें फ़ास्ट वायरलेस चार्जिंग और वाटर रेसिस्टेन्स भी देखने को मिल सकता है. कार्ल पेई ने पहले ही पुष्टि कर दी है कि फोन स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 चिपसेट द्वारा संचालित होगा और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ 6.7 इंच 120Hz AMOLED स्क्रीन को सपोर्ट करेगा. कैमरे की बात करें तो इसमें 50MP प्राइमरी शूटर और 50MP अल्ट्रावाइड लेंस के साथ डुअल कैमरा सेटअप होगा. कथित तौर पर मुख्य सेंसर वास्ट एपर्चर के कारण कम रोशनी में शानदार तस्वीरें खींच सकता है.