scorecardresearch

Google Assistant से हो सकेगी WhatsApp कॉल, आया नया अपडेट

नया फीचर उन्हीं स्मार्टफोन पर उपलब्ध होगा, जो गूगल असिस्टेंट को सपोर्ट करते हैं.

नया फीचर उन्हीं स्मार्टफोन पर उपलब्ध होगा, जो गूगल असिस्टेंट को सपोर्ट करते हैं.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
now android smartphone users can make whatsapp audio- video call through google assistant

Image: Reuters

now android users can make whatsapp audio- video call through google assistant Image: Reuters

अब एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स के गूगल असिस्टेंट (Google Assistant) की मदद से वॉट्सऐप (WhatsApp) ऑडियो या वीडियो कॉल की जा सकेगी. गूगल ने यह अपडेट उपलब्ध कराना शुरू कर दिया है. गूगल ​असिस्टेंट थर्ड पार्टी चैटिंग ऐप्स के माध्यम से मैसेज सेंड करने की सुविधा तो देता है, लेकिन थर्ड पार्टी ऐप्स के जरिए ऑडियो/वीडियो कॉल करने की सुविधा नहीं थी.

अभी तक गूगल असिस्टेंट को वीडियो कॉल की कमांड देने पर वह गूगल डुओ Google Duo के जरिए कॉल कनेक्ट करता था. वहीं ऑडियो कॉल के लिए केवल स्मार्टफोन की कॉलिंग सर्विस इस्तेमाल करता था. लेकिन अब नया फीचर आ जाने से गूगल असिस्टेंट को कमांड देकर एक और ऑप्शन के तहत वॉट्सऐप ऑडियो/वीडियो कॉल की जा सकेगी.

Advertisment

कैसे कर सकते हैं ऐसा?

नए अपडेट के जरिए कॉल करने के लिए एंड्रॉयड यूजर को अपने स्मार्टफोन पर Hey Google और जिसे कॉल करनी है, उस वॉट्सऐप कॉन्टैक्ट का नाम लेकर कमांड देनी होगी. उदाहरण के लिए “Hey Google, वॉट्सऐप वीडियो माय डैड”. इसी तरह ऑडियो यानी वॉइस कॉल के लिए “Hey Google, वॉट्सऐप ऑडियो माय डैड” कमांड देनी होगी.

JioFiber: जानें 6 टैरिफ प्लान की डिटेल, वेलकम ऑफर में TV, 4K सेट टॉप बॉक्स, अनलिमिटेड वॉइस/वीडियो कॉल फ्री

अभी सभी एंड्रॉयड यूजर्स तक नहीं पहुंचा यह अपडेट

हालांकि गूगल का यह नया अपडेट अभी दुनियाभर के सभी एंड्रॉयड यूजर्स के पास नहीं पहुंच पाया है. गूगल इसे सभी तक पहुंचाने की प्रॉसेस में है. नया फीचर उन्हीं स्मार्टफोन पर उपलब्ध होगा, जो गूगल असिस्टेंट को सपोर्ट करते हैं. अभी यह स्पष्ट नहीं है कि यह अपडेट गूगल असिस्टेंट को सपोर्ट करने वाले अन्य डिवाइस जैसे गूगल होम, गूगल असिस्टेंट इनेबल्ड स्मार्ट स्पीकर्स, एंड्रॉयड टीवी सेट आदि पर उपलब्ध होगी या नहीं.

यह फीचर भी है आने वाला

अपनी ब्लॉग पोस्ट में गूगल ने कहा है कि वह गूगल असिस्टेंट के लिए नया फीचर एंबियंट मोड भी ला रही है. इससे यूजर स्मार्टफोन की लॉक स्क्रीन को अनलॉक किए बिना मैसेज पढ़ सकेंगे या गाने प्ले कर सकेंगे.