/financial-express-hindi/media/post_banners/5QooHvd0ghywmcCDH7sR.jpg)
NPCI ने सितंबर 2022 में यूपीआई का लाइट वर्जन - UPI Lite पेश किया. स्टैंडर्ड वर्जन की तुलना में UPI Lite तेजी से काम करने में सक्षम है.
Now Make Payments Faster With Paytm UPI Lite : यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस यानी यूपीआई (UPI) के जरिए हर महीने लाखों करोड़ों रुपये का ट्रांजेक्शन किए जा रहे हैं. इस दौरान कई बार यूपीआई ट्रांजेक्शन से जुड़ी तकनीकि समस्याएं भी आती रहती हैं. इस समस्या से निजात दिलाने के लिए नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने सितंबर 2022 में यूपीआई का लाइट वर्जन - UPI Lite पेश किया. स्टैंडर्ड वर्जन की तुलना में छोटे-मोटे ट्रांजेक्शन करने के लिए UPI Lite तेजी से काम करने में सक्षम है. फिलहाल PayTM ने इस नए और हल्के वर्जन को खुद के पेमेंट प्लेटफ़ॉर्म पर लागू कर दिया है. रोजमर्रा के जरूरतों को पूरा करने और उसके ट्रांजेक्शन के लिए अगर आप PayTM के UPI का इस्तेमाल करते हैं तो आपको पेटीएम के नए UPI Lite के बारे में जानने की जरूरत है यहां इस नए वर्जन के इस्तेमाल करने के तरीके के बारे में बताया गया है.
Paytm UPI Lite को ऐसे करें सेटअप
- Paytm ऐप को सबसे पहले ओपन करें.
- इसके बाद स्क्रीन पर दिखाई दे रहे “UPI Lite सेट अप नाउ” ऑप्शन पर टच करें.
- अब उस बैंक अकाउंट को सेलेक्ट करें जिससे आप UPI Lite को कनेक्ट करना चाहते हैं और UPI Lite सेटअप करने के लिए प्रोसीड ऑप्शन पर क्लिक कर दें.
- अब आपको UPI Lite में पैसे जोड़ने के लिए कहा जाएगा. इसमें आप 1 रुपये से 2000 रुपये के बीच कोई भी एमाउंट ऐड कर सकते हैं.
- एक बार ऐसा हो जाने के बाद कोई भी पेमेंट करने के लिए आप Paytm UPI Lite का इस्तेमाल शुरू कर सकते हैं.
Paytm UPI Lite के जरिए ऐसे करें पेमेंट
- जिस किसी को पेमेंट करना चाहते हैं इससे QR कोड लें और उसे स्कैन करें या फिर उस कॉन्टेक्ट नंबर को सिलेक्ट करें जिस पर आप पेमेंट करना चाहते हैं.
- इसके बाद एमाउंट ऐड करें.
- फिर नीचे की तरफ स्क्रीन पर नजर आ रहे “Pay Securely” ऑप्शन पर क्लिक करें.
- ऐसा करते ही आपके UPI Lite में पड़े एमाउंट में निश्चित राशि संबंधित QR कोड या कॉन्टेक्ट नंबर से एकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जाएगा. इस पूरे प्रोसेस में आपसे कोई यूपीआई पिन नहीं मांगा जाएगा.
पहली बार एक्टिवेट करने वाले यूजर को ऐसे मिलेंगे 100 रुपये का कैशबैक
फिलहाल Canara Bank, Central Bank of India, HDFC Bank, Indian Bank, Kotak Mahindra Bank, Punjab National Bank, State Bank of India, Union Bank of India,और Utkarsh Small Finance Bank के साथ Paytm UPI Lite सपोर्ट कर रहा है. जारी पोस्टर के मुताबिक ऐसे यूजर जो Paytm UPI Lite को पहली बार एक्टिवेट कर रहे हैं. अगर वे UPI Lite फीचर के जरिए 1,000 रुपये ऐड करते हैं तो उन्हें तुरंत 100 रुपये तक का कैशबैक रिवार्ड के तौर पर मिलता है.