/financial-express-hindi/media/post_banners/oNRwCjI0IWRePNmc5uAY.jpg)
Twitter (X) Update: X जल्द ही एक सेफ्टी फीचर हटाने जा रहा है जो यूजर्स को अन्य खातों को ब्लॉक करने की अनुमति देता है.
Now users will not be able to block anyone on X: जब से एलन मस्क ने ट्विटर (X) का कमान संभाल है तब से ये सोशल मीडिया साइट्स खबरों में बना हुआ है. अब कंपनी ने बड़ा एलान कर सभी को चौका दिया है. मालिक एलन मस्क ने शुक्रवार को कंपनी के लिए एक और 'विवादास्पद' कदम उठाया जिसे उन्होंने पिछले साल खरीदा था. रिपोर्ट के मुताबिक X जल्द ही एक सेफ्टी फीचर हटाने जा रहा है जो यूजर्स को अन्य खातों को ब्लॉक करने की अनुमति देता है. एक्स पर ब्लॉक फ़ंक्शनययूजर्स कोखातों को उनसे संपर्क करने, उनकी पोस्ट देखने या उनका फॉलो करने से रोकता है.
एलन मस्क ने क्या कहा?
मस्क ने मंच पर एक पोस्ट में सीधे संदेशों का जिक्र करते हुए कहा, "डायरेक्ट मैसेजिंग (DM) को छोड़कर, ब्लॉक को 'फीचर' के रूप में हटाया जा रहा है." उन्होंने कहा कि X म्यूट फ़ंक्शन को बरकरार रखेगा, जो यूजर्स को कुछ खातों को देखने से रोकता है. हालांकि यह फीचर ब्लॉक करने के उलट, दूसरे खाते को कार्रवाई के बारे में सचेत नहीं करता है. मस्क ने खुद को अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का समर्थक बताया है लेकिन कुछ आलोचकों ने कहा है कि उनका यह कदम गैर-जिम्मेदाराना है.
X पर बढ़ रहा हेट कंटेंट
रिसर्चर्स ने पाया है कि उनके कार्यभार संभालने के बाद से X पर नफरत फैलाने वाले भाषण और यहूदी विरोधी कंटेंट में वृद्धि हुई है, और कुछ सरकारों ने कंपनी पर अपनी कंटेंट को नियंत्रित करने के लिए पर्याप्त कदम नहीं उठाने का आरोप लगाया है. ब्लॉक सुविधा को हटाने या सीमित करने से एक्स ऐप्पल के ऐप स्टोर और अल्फाबेट के Google Play द्वारा शामिल दिशानिर्देशों के साथ टकराव में आ सकता है.
Google play store से हटेगा X?
ऐपल का कहना है कि यूजर-जनरेटेड कंटेंट वाले ऐप्स में गलत कार्य करने वाले करने वाले यूजर्स को ब्लॉक करने का ऑप्शन होना चाहिए. Google Play Store का कहना है कि ऐप्स को यूजर-जनरेटेड कंटेंट और यूजर को ब्लॉक करने के लिए एक इन-ऐप सिस्टम प्रदान करना होगा. X ने हालांकि Google और Apple के इस रिवेस्ट पर कोई जवाब नहीं दिया है.